Bad Habits that Destroy Mental Health: फिजिकल हेल्थ के साथ ही मेंटल हेल्थ का अच्छा होना भी जरूरी होता है. मेंटल हेल्थ खराब होने पर सोचने-समझने की क्षमता प्रभावित होती है. डेली रूटीन की कुछ आदतों से मेंटल हेल्थ खराब होती है. ऐसे में आपको इन आदतों में सुधार करना चाहिए. चलिए आपको इन आदतों के बारे में बताते हैं.
इन आदतों से खराब हो सकती है मेंटल हेल्थ
मीठी और फैट वाली चीजें खाना
ज्यादा मीठा और फैट खाना हार्ट के लिए अच्छा नहीं होता है. इससे दिमाग को भी नुकसान होता है. आपको आहार में सब्जियां, साबुत अनाज, मछली, नट्स, सीड्स आदि को शामिल करना चाहिए.
बैठे रहने की आदत
सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन यह सच है कि बैठे रहने से मानसिक सेहत पर असर पड़ता है. एक स्टडी के अनुसार, अधिक बैठे रहने से याददाश्त कमजोर हो सकती है. अगर आप दिनभर बैठकर काम करते हैं तो बीच-बीच में टहलते रहें.
रात का खाना सुबह बना देता है गैस और एसिडिटी, इन घरेलू नुस्खों से तुरंत मिलेगी राहत
एक्सरसाइज न करना
एक्सपर्ट्स का मानना है कि, एक्सरसाइज न करने का असर फिजिकल और मेंटल हेल्थ दोनों पर पड़ता है. एक्सरसाइज न करने से दिमागी क्षमता कमजोर होती है. आपको डेली एक्सरसाइज और व्यायाम करना चाहिए.
अकेले रहने की आदत
अकेलापन भी मानसिक सेहत के लिए सही नहीं होता है. अकेले रहने से तनाव और स्ट्रेस हो सकता है. लोगों के साथ बातचीत करने और समय बीताने से दिमाग एक्टिव रहता है.
पर्याप्त नींद ना लेना
नींद लेना शारीरिक और मानसिक रूप से आराम के लिए जरूरी हेता है. लेकिन अगर आप पर्याप्त मात्रा में नींद नहीं लेते हैं तो इससे दिमाग पर बुरा असर पड़ता है. दिनभर में करीब 7-8 घंटे की नींद लेनी चाहिए.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिमाग को अंदर से खोखला कर देंगी ये 5 बुरी आदतें, तबाह हो जाएगी Mental Health