आजकल लोगों की जीवनशैली और खानपान बिगड़ता (Bad Lifestyle) ही जा रहा है, जिससे कई तरह की गंभीर बीमारियों का जोखिम भी बढ़ रहा है. यही वजह है कि जो बीमारियां अभी तक बुजुर्गों में देखी जाती थीं, अब वह युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रही हैं. इसलिए खानपान (Diet) और जीवनशैली पर विशेष ध्यान देना अब बहुत ही जरूरी हो गया है. 

बता दें कि खाने-पीने की कुछ चीजें ऐसी हैं, जो न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) को बुरी तरह प्रभावित करती हैं. आज हम आपको ऐसे ही 3 ड्रिंक्स (Drinks)  के बारे में बताने जा रहें हैं, जो समय से पहले दिमाग को बूढ़ा कर देती हैं और याददाश्त को कमजोर बनाती हैं. ऐसे में तुरंत इनसे दूरी बना लेनी चाहिए. 

सोडा 
बहुत ज्यादा सोडा का सेवन दिमाग को कमजोर करने के साथ उसकी उम्र को बढ़ा देता है, एक स्टडी के मुताबिक जो लोग हर दिन कम से कम एक सोडा पीते हैं, उन्हें ब्रेन वॉल्यूम में कमी का अनुभव हुआ है, इसके अलावा रोजाना सोडा पीने वालों मे “एपिसोडिक” मेमोरी भी खराब पाई गई. आसान भाषा में कहें तो इससे व्यक्ति की पिछली घटनाओं की लंबी अवधि की याददाश्त करने की क्षमता कम हो गई. इसलिए इससे परहेज करना जरूरी है. 

यह भी पढ़ें: Nutrition का पावरहाउस है ये हरी दाल, त्वचा की चमक बढ़ाने के साथ इन बीमारियों को रखती है दूर

डाइट सोडा
डाइट सोडा भी दिमाग की सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. यह भी दिमाग की सेहत के लिए हानिकारक है. एक स्टडी के मुताबिक जो लोग रोजाना एक डाइट सोडा पीते हैं, उनमें स्ट्रोक या डिमेंशिया होने की संभावना 3 गुना अधिक हो सकती है.  हालांकि, अभी इसपर और अधिक शोध करना बाकि है.

यह भी पढ़ें:  High BP के हैं मरीज तो रोज रात में इस तेल से करें पैर के तलवों की मालिश, मिलेंगे कई और भी फायदे


शराब
शराब का सेवन सेहत के लिए कितना हानिकारक है इस बात से कोई भी अनजान नहीं है, पर आपको बता दें कि इसक दिमाग पर भी नेगेटिव असर पड़ सकता है. इसके अधिक सेवन से मस्तिष्क की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को तेज हो सकती है. हालांकि इसपर होने वाले शोध हमेशा बहस का विषय बने रहते हैं. इस बात पर लोगों के बीच बहस रहती है कि क्या कम मात्रा में शराब का सेवन आपके संज्ञान यानी कॉग्निशन को भी प्रभावित कर सकता है या नहीं. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
worst drinks for brain avoid diet soda to alcohol health effects including weak memory and focus problem
Short Title
समय से पहले दिमाग को बूढ़ा कर देते हैं ये 3 ड्रिंक्स, तुरंत बना लें दूरी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Worst Drinks For Brain Health
Caption

Worst Drinks For Brain Health 

Date updated
Date published
Home Title

Worst Drinks For Brain Health: समय से पहले दिमाग को बूढ़ा कर देते हैं ये 3 ड्रिंक्स, तुरंत बना लें दूरी

Word Count
453
Author Type
Author