हाई कोलेस्ट्रॉल (High Cholesterol) की समस्या आज के दौर में लोगों के लिए एक बड़ी और गंभीर समस्या बनती जा रही है, लोग तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं. बता दें कि जब शरीर की नसों में कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol Risk Factors) जमा हो जाता है तो यह खून के रास्ते को बाधित करता है और इसके कारण इसके कारण शरीर में ब्लड सर्कुलेशन ठीक से नहीं हो पाता है. ऐसी स्थिति में बीपी हार्ट अटैक (Bad Cholesterol Causes) , कार्डियक अरेस्ट और दिल की बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है. 

बता दें कि शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल (Bad Cholesterol) बढ़ने के पीछे का सबसे बड़ा कारण खराब जीवनशैली, खानपान की गलत आदतें और फिजिकल एक्टिविटी की कमी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरा किन लोगों में अधिक होता है... 

इन चीजों का सेवन करने वाले लोगों में 
ऐसे लोग जो संतृप्त वसा (Saturated Fat) और ट्रांस वसा (trans fat) से भरपूर चीजों का सेवन अधिक करते हैं, उनमें कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरा सबसे ज्यादा होता है. इनमें घी, मक्खन, केक, मीट, बिस्किट, चीज़ जैसी चीजें शामिल हैं. इसलिए इनका सेवन करने से परहेज करें, क्योंकि यह चीजें दिल के रोगों का जोखिम बढ़ाती हैं.

एक्सरसाइज न करने वालों में 
स्वस्थ और लंबा जीवन जीने के लिए रोजाना कम से कम 30 मिनट एक्सरसाइज जरूर करना चाहिए. बता दें कि जो लोग एक्सरसाइज नहीं करते या किसी तरह की फिजिकल एक्टिविटी में शामिल नहीं होते हैं, उनमें कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरा अधिक होता है. इसके अलावा मोटापा आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ा सकता है. 


यह भी पढ़़ें: Breast Cancer से जुड़े इन मिथकों पर आप भी तो नहीं करते यकीन? जानें क्या है इनकी सच्चाई


 

स्मोकिंग करने वालों में
जो लोग अधिक स्मोकिंग करते हैं उनमें कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. यह रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाता है और उनमें फैट जमा होने की संभावना बढ़ जाती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्मोकिंग करने से हाई डेंसिटी वाला लिपोप्रोटीन यानी अच्छा कोलेस्ट्रॉल भी कम होने लगता है. 

फैमिली हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कुछ लोगों को एक विरासत में मिली आनुवंशिक स्थिति होती है, जिसे फैमिली हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया (FH) कहते हैं. यह स्थिति बहुत कम घनत्व वाले लिपोप्रोटीन यानी खराब कोलेस्ट्रॉल के कारण कम उम्र में ही शुरू होती है और अगर इसका इलाज न किया जाए तो स्थिति कम उम्र के साथ खराब होती रहती है. 

उम्र भी रखता है मायने 
कोलेस्ट्रॉल का जोखिम उम्र के साथ बढ़ता है और जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं शरीर रक्त से कोलेस्ट्रॉल को उतना ही साफ नहीं कर पाता है. इसके अलावा लगभग 55 वर्ष की आयु तक महिलाओं में पुरुषों की तुलना में खराब कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
5 types of people who is most at risk for high cholesterol risk factors ldl choletrol causes and treatment
Short Title
इन लोगों में अधिक होता है Cholesterol का खतरा, लापरवाही दे सकता है Heart Attack
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cholesterol Risk Factors
Caption

Cholesterol Risk Factors

Date updated
Date published
Home Title

इन 5 लोगों में अधिक होता है Cholesterol का खतरा, लापरवाही बन सकता है Heart Attack का कारण 

Word Count
496
Author Type
Author