Cholesterol Control Tips- आजकल की तनावपूर्ण दिनचर्या के कारण हमारा शरीर कई प्रकार की समस्याओं से घिर जाता है. ऐसे में ना केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है. कोलेस्ट्रोल की समस्या (High Cholesterol level) उसी का एक हिस्सा है. बता दें कि कोलेस्ट्रॉल बढ़ने या खराब होने से व्यक्ति की सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है. इसकी वजह से ही कई लोग दिल की बीमारियों की चपेट में लगातार आ रहे हैं. इस बीमारी के कई कारण हैं, लेकिन कुछ उपायों का पालन करने से इस गंभीर बीमारी को कम किया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे किया जा सकता है कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल (Cholesterol level Control).
Slide Photos
Image
Caption
बात करें कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के मुख्य कारणों की तो इसमें सबसे पहले है तनाव का लगातार बढ़ते रहना. इस वजह से यह समस्या गंभीर रूप ले लेती है. इसके साथ जो व्यक्ति प्रतिदिन शराब का सेवन करता है उसके लिए भी कोलेस्ट्रॉल हाई रहने का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही जंक फूड और परिवार में इस समस्या का होना भी कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का कारण हो सकता है.
Image
Caption
कोलेस्ट्रोल के लेवल को कंट्रोल करने के लिए लहसुन बहुत ही कारगर उपाय है. इसमें एलिसिन नामक पोषक तत्व पाया जाता है जो हार्ट को साफ करने के लिए बहुत ही कारगर माना गया है. रोजाना खाली पेट तीन से चार लहसुन की कली खाने से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में लाया जा सकता है.
Image
Caption
कोलेस्ट्रोल को कंट्रोल करने के लिए अखरोट को किसी से कम नहीं समझना चाहिए. यह ब्लड वेसल्स में जमें कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करने में मदद करता है. इसलिए अपनी डाइट में रोजाना अखरोट के सेवन को शामिल जरूर करें.
Image
Caption
ओट्स का सेवन करने से आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं. यह न केवल कोलेस्ट्रॉल को कम करता है बल्कि मोटापे में भी कमी लाता है. इसमें ग्लूकोन नामक तत्व पाया जाता है जो इस बीमारी पर बहुत कारगर होता है. इसलिए शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने के लिए नाश्ते में ओट्स का सेवन जरूर करें.
Image
Caption
कई प्रकार के विटामिन से युक्त अलसी कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करने में बहुत ही सहायक मानी गई है. इसमें अल्फा लिनोलेनिक एसिड पाया जाता है जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है. इसे आप रोजाना एक गिलास गर्म पानी या दूध के साथ खा सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)