Raw Onion Benefits: हाई ब्लड शुगर यानी डायबिटीज की समस्या आजकल लोगों के बीच आम बन गई है. अधिकांश लोग इससे पीड़ित हैं. डाबिटीज का कोई पक्का इलाज नहीं है इससे सिर्फ काबू में रखकर ही बचे रह सकते हैं. ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए लोग कई तरह के नुस्खों को आजमाते हैं और दवाओं का सहारा लेते हैं. बता दें कि, प्याज खाना भी शुगर मरीज (Diabetes Patient) के लिए अच्छा होता है. प्याज में फोलेट, विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम समेत कई सारे पोषक तत्व होते हैं. यह ब्लड शुगर लेवल को काबू में करने में मदद करती है. प्याज को खाने में डालकर खा सकते हैं लेकिन कच्चा प्याज खाना ज्यादा फायदेमंद होता है.
प्याज खाने के फायदे (Benefits of Eating Raw Onion)
डायबिटीज में फायदेमंद
प्याज में मौजूद क्वेरसेटिन नामक एक एंटीऑक्सीडेंट गुण शुगर लेवल को कम कर सकते हैं. इसे खाने से शरीर ग्लूकोज का बेहतर इस्तेमाल करता है. इसका नियमित सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल को काबू में रख सकते हैं.
लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स
प्याज का ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी काफी कम होता है. जिसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है वह फूड्स शुगर मरीज के लिए अच्छा होता है. यह तेजी से ब्लड शुगर लेवल को नहीं बढ़ाता है. इसलिए आप कच्चा प्याज खा सकते हैं.
भारत का सबसे मंहगा Private Jet खरीद लाए मुकेश अंबानी, किसी भी Businessman के पास नहीं ऐसा विमान
सूजन को करे कम
कई बार डायबिटीज मरीज को शरीर में सूजन की समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में प्याज खाना लाभाकारी होता है. इसके सल्फर कंपाउंड और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण सूजन को कम करने में मददगार साबित होते हैं.
कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल के लिए
कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने और वेट लॉस के लिए भी प्याज अच्छा होता है. इसमें फाइबर होता है जो पाचन को बेहतर करता है. डायबिटीज मरीज के लिए भी वेट मेंटेन करना बहुत ही जरूरी होता है. आप प्याज को सब्जी में मिलाकर ख सकते हैं या सलाद के तौर पर इसका सेवन कर सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Diabetes Care
डायबिटीज मरीजों का सच्चा दोस्त है कच्चा प्याज, मिलते हैं और भी कई फायदे