Bad Cholesterol: हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या से परेशान लोग हिबिस्कस के पत्तों की चाय बनाकर पी सकते हैं. हिबिस्कस का पौधा लाल फूलों वाला पौधा होता है. इसे गुड़हल के नाम से भी जानते हैं. इस पौधे के पत्तों से खराब कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं.
हिबिस्कस के पत्तों के फायदे
इन पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट्स, फ्लेवोनॉयड्स, विटामिन सी और हाइड्रॉक्सी चिक्लिक एसिड समेत कई पोषक तत्व होते हैं. यह शरीर से विषाक्त पदार्थ को बाहर निकालने का काम करते हैं. इससे नसों में जमा बैड कोलेस्ट्रॉल भी कम होता है. आइये आपको इसे बनाकर पीने के तरीके के बारे में बताते हैं.
स्ट्रेस की छुट्टी कर देंगी ये 5 Breathing Exercises, हमेशा शांत रहेगा आपका मन
ऐसे बनाएं हिबिस्कस के पत्तों की चाय
इसे बनाने के लिए हिबिस्कस के पत्तों को पानी में डालकर उबालें. आप इसके ताजे या सूखे पत्ते ले सकते हैं. इन्हें करीब 5-10 मिनट तक उबालें. अच्छे से उबालने के बाद इस पानी को ठंडा होने के बाद पी लें. आप इसका सेवन दिन में दो बार करें. इससे आपको फायदा होगा. हालांकि, ध्यान रहें आप हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण अधिक परेशान हैं तो डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें.
हिबिस्कस के पत्तों की चाय के अन्य फायदे
- यह बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने के साथ ही ब्लड प्रेशर को काबू में रखने में मदद करता है. इससे हाई ब्लड प्रेशर की समस्या कम होती है.
- इन पत्तों की चाय पीना पाचन के लिए भी अच्छा होता है. इससे गैस, सूजन और ब्लोटिंग की समस्या को दूर कर सकते हैं. यह मेटाबॉलिज्म को तेज करता है जो वजन कम करने में सहायक साबित हो सकता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Cholesterol
बड़े काम के हैं इस लाल फूलों वाले पेड़ के पत्ते, खत्म कर देंगे Bad Cholesterol