आजकल की खराब जीवनशैली और खानपान की (Bad Lifestyle) गलत आदतों के कारण लोगों को कई तरह की बीमारियां घेर लेती हैं. इसके कारण शरीर में कई विटामिन (Vitamin Deficiency) और मिनरल्स की कमी होने लगती हैं, जिसका बड़ा खामियाजा आपकी सेहत को भुगतना पड़ सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आपको जोड़ों में भयंकर दर्द (Joint Pain) की समस्या हो रही है तो शरीर में विटामिन डी (Vitamin D) की कमी हो सकती है. हालांकि जोड़ों में दर्द के पीछे कई और कारण भी हो सकते हैं, जिनमें से एक कारण है शरीर में यूरिक एसिड (Uric Acid) का बढ़ना...
जोड़ों में दर्द का कारण (Joit Pain Causes)
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक जोड़ों में दर्द महसूस होना, विटामिन डी की कमी के मुख्य लक्षणों में से एक माना जाता है. दरअसल, विटामिन डी की कमी का असर हड्डियों पर पड़ता है और इसकी वजह से हड्डियां और मांसपेशियां कमजोर होने लगती हैं. इसके कारण जोड़ों में भयंकर दर्द की समस्या होने लगती है. बता दें कि विटामिन डी कैल्शियम के अवशोषण में मदद करता है, जिससे हड्डियां मजबूत होती हैं और जोड़ों का स्वास्थ्य बेहतर होता है.
विटामिन डी के सामान्य लक्षण (Vitamin D Deficiency Symptoms)
- बहुत ज्यादा थकान होना
- उदास रहना
- घाव ठीक से न भरना
- बाल झड़ने की समस्या
- नींद न आने की समस्या
- हड्डियों में दर्द
- मूड स्विंग्स
कैसे दूर करें विटामिन डी की कमी? (How To Get Rid of Vitamin D Deficiency)
अगर आपको इस तरह के लक्षण एक साथ महसूस हो रहे हैं तो बिना देरी किए किसी डॉक्टर से कंसल्ट कर लें और इस समस्या को दूर करने के लिए धूप सेंक सकते हैं, क्योंकि धूप विटामिन डी का सबसे प्रमुख स्त्रोत है. इसके अलावा अपनी डाइट में विटामिन डी से भरपूर चीजों को शामिल करें. बता दें कि दूध और दही जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स इस विटामिन की कमी को दूर करने में कारगर साबित हो सकते हैं. इसके अलावा मशरूम में भी विटामिन डी की अच्छी मात्रा पाई जाती है. वहीं इस विटामिन की कमी को दूर करने के लिए मछली-अंडे का सेवन भी किया जा सकता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जोड़ों में रहता है दर्द? कहीं आपकी बॉडी में तो नहीं इस विटामिन की कमी, ऐसे लगाएं पता