डीएनए हिंदी: (Sprouts Control Cholesterol) आजकल लोग भागदौड़ भरी जिंदगी और गलत खानपान सेहत को प्रभावित कर रही है. इसके चलते शरीर में बीमारियां और तेजी से बढ़ने लगती है. साथ ही नसों में गंदगी जमा हो जाती है. गंदे खानपान से बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल हाई हो जाता है. ऐसे में बढ़ रहे कोलेस्ट्रॉल लेवल पर लगाम लगाना बेहद जरूरी हो जाता है. यह आर्टटरी डिजीज से लेकर हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ा देता है. इससे व्यक्ति की जान तक चली जाती है. हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल को मैनेज करने के लिए आप अपने आहार में कुछ बदलाव करने के साथ ही चीजों को शामिल कर सकते हैं. 

सुबह उठते ही खाली पेट अंकुरित अनाज को डाइट में शामिल कर लें. फूड्स आपकी बॉडी पावर को बूस्ट करने के साथ ही नसों में जमी गंदगी को बाहर करने का काम करती है. नियमित रूप से इन 5 अंकुरित अनाज को खाने से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है. दिल भी हेल्दी बना रहता है. 

डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स

Jaggery Combination Benefits: सर्दियों में गुड़ के साथ खाएंगे ये चीजें तो बने रहेंगे हेल्दी, आसपास नहीं फटकेगी बीमारी

अंकुरित चना

चने में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता हैं. अंकुरित चने का अगर आप सेवन करते हैं तो इससे शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. अंकुरित चने इम्यूनिटी को मजबूत मदद करता है. इसमें मौजूद फाइबर, जो हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है और शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल को जमने से भी रोकता है. सुबह के समय खाली पेट इसका सेवन करना लाभदायक माना जाता है.

अंकुरित सोयाबीन

हाई कोलेस्ट्रॉल दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ाता है. यह हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को बढ़ाता है. इससे निपटने के लिए सुबह के समय खाली पेट अंकुरित सोयाबीन का सेवन कर सकते हैं. अंकुरित सोयाबीन से शरीर को कई फायदेमंद पोषक तत्व मिलते हैं. साथ ही बॉडी में जमे बैड कोलेस्ट्रॉल भी काफी हद तक कम हो जाता है.

अंकुरित मूंग

हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या को रोकने के लिए अंकुरित मूंग का सेवन करना आपके लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है, जो लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं वे अगर रोज खाली पेट एक कटोरी अंकुरित मूंग खा सकते हैं. स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें थोड़ा काला नमक, कुछ सब्जियां सलाद के रूप में मिलाकर खा सकते हैं.

White Hair Remedy: सफेद बालों को जड़ों तक काला कर देंगे 3 घरेलू नुस्खे, लंबे और शाइनी हो जाएंगे बाल

अंकुरित मूंगफली

अंकुरित मूंगफली शरीर को ऊर्जा देने के लिए अच्छा स्रोत है. इनमें विटामिन, खनिज, एंजाइम और अमीनो-एसिड्स अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं. अधिकतर लोग सर्दियों में इसे बड़े ही चाव से खाते हैं.  हाई कोलेस्ट्रॉल से पीड़ित लोगों के लिए अंकुरित मूंगफली का सेवन सबसे अच्छा बताया गया है. क्योंकि, यह शरीर में एलडीएल लेवल को कम करने में मदद करता है.

अंकुरित गेहूं

गेहूं को भी अंकुरित करके खाया जा सकता है ये बहुत कम ही लोग जानते हैं.अंकुरित गेहूं सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. जिन लोगों को कोलेस्ट्रॉल की समस्या है, उनके लिए अंकुरित गेहूं का सेवन करना काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sprouts for cholesterol reduce ldl level and prevent coronary heart disease consume empty stomach health
Short Title
सुबह उठते ही खा लें ये 5 फूड्स, नसों में जमी गंदगी हो जाएगी बाहर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sprouts Benefits For Cholesterol
Date updated
Date published
Home Title

सुबह उठते ही खा लें ये 5 फूड्स, नसों में जमी गंदगी हो जाएगी बाहर, दिल और नसें भी रहेंगी हेल्दी

Word Count
562