लोगों के खानपान और जीवनशैली (Bad Lifestyle) का का सीधा असर उनकी सेहत पर पड़ता है, इसके कारण आजकल लोग डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और बैड कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) जैसी कई तरह की गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. बता दें कि शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल (Bad Cholesterol) बढ़ने से दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में शरीर में बढ़ते हुए कोलेस्ट्रॉल (LDL Cholesterol) को कम करने के लिए सबसे पहले खानपान और जीवनशैली में सुधार करना जरूरी है.
बता दें की कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें डाइट में शामिल कर बैड कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल (Cholesterol Remedy) में रखा जा सकता है. ऐसी ही एक सब्जी है मूली (Radish). आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस सफेद सब्जी (Radish For Cholesterol) में मौजूद कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकते हैं.
कोलेस्ट्रॉल में कितना फायदेमंद है?
मूली में पोटैशियम और एंथोसायनिन होता है, जो बीपी समेत बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में कारगर हो सकता है. साथ ही इसमें मौजूद फाइबर और वॉटर कॉन्टेंट नसों को में चिपके कोलेस्ट्रॉल के कणों को साफ करने में मदद करता है. इतना ही नहीं ये धमनियों को सेहतमंद रखता है और इसकी दीवारों को हेल्दी बनाए रखने का काम करता है. इसके सेवन से दिल की बीमारियों से बचाव होता है और शरीर कई समस्याओं से बचा रहता है.
यह भी पढ़ें: Good News: अब इनहेलर से इंसुलिन ले सकेंगे Diabetes Patient! नहीं झेलना पड़ेगा इंजेक्शन का दर्द
क्या हैं इसके अन्य फायदे?
बॉडी करे डिटॉक्स
मूली नेचुरली डिटॉक्सिफायर माना जाता है, जो शरीर से विषाक्त और गंदे पदार्थों को बाहर निकालकर बॉडी को साफ करने में कारगर साबित होता है. ऐसे में शरीर को अंदर से साफ करने के लिए इसका सेवन किया जा सकता है.
डायबिटीज में फायदेमंद
वहीं डायबिटीज के मरीजों के लिए भी मूली काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है, इसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी कम होता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. यही वजह है कि यह डायबिटिक पेशेंट्स के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है.
यह भी पढ़ें: पुरुषों के Sperm Quality और Testosterone Level पर बुरा असर डालती हैं ये 3 चीजें, तुरंत दें ध्यान
कब्ज में है फायदेमंद
इसके अलावा कब्ज की समस्या में भी मूली बेहद फायदेमंद माना जाता है और यह पेट के मेटाबोलिक रेट को बढ़ाकर पाचन क्रिया को तेज करने का काम करता है. नियमित रूप से सीमित मात्रा में इसके सेवन से पाचन गति बेहतर होती है और मल को कठोर बनने से रोकता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Cholesterol का काल है ये सफेद सब्जी! रोज खाएंगे तो पिघलकर बाहर निकल जाएगी नसों में चिपकी गंदी वसा