डीएनए हिंदी: आजकल की खराब लाइफस्टाइल और गड़बड़ खानपान के कारण कई तरह की गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है, इन्हीं में से एक है शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना. यह एक ऐसी गंभीर समस्या है, जिसके कारण हार्ट अटैक, ब्लड प्रेशर का जोखिम बढ़ जाता है. ऐसे में शरीर (Cholesterol Treatment) में बढ़ते हुए कोलेस्ट्रॉल पर काबू पाना बहुत ही जरूरी है. क्योंकि नसों में कोलेस्ट्रॉल जमा होने के कारण शरीर के कई अंग डैमेज होने लगते हैं. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बता रहे हैं कि शरीर की नसों में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने (Cholesterol Remedy) से किन अंगों पर इसका बुरा असर पड़ता है और साथ ही जानेंगे शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के पीछे कौन सा अंग जिम्मेदार है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

कोलेस्ट्रॉल के पीछे ये अंग है जिम्मेदार

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार लिवर (liver) ही शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने का जिम्मेदार है और शरीर का ये अंग फैट को तोड़ता है, जिससे दो प्रकार के लिपिड्स निकलते हैं. इसमें पहला गुड लिपिड जो कि गुड कोलेस्ट्रॉल का कारण बनता है और ये धूप के साथ मिलकर विटामिन डी बनाता है और दूसरा बैड लिपिड जो कि शरीर में ज्यादा जमा होने से अलग-अलग अंगों को प्रभावित करने लगता है. 

यह भी पढ़ें : ब्लड सर्कुलेशन बेहतर कर जोड़ों के दर्द-अकड़न से निजात दिलाता है ये तेल, ऐसे करें इस्तेमाल

इन अंगों को नुकासान पहुंचाता है बैड कोलेस्ट्रॉल

पेट: हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण पाचन क्रिया स्लो होता है और चर्बी के कारण बैली फैट निकलने लगता है. 

नसों को करता है डैमेज: इससे धमनियों जो खुली हुई होती हैं वो अंदर से सिकुड़ने लगती हैं और इससे शरीर का ब्लड सर्कुलेश प्रभावित होता है. इससे नसों में ब्लॉकेज पैदा होता है.

हार्ट- इसके अलावा धमनियों में कोलेस्ट्रॉल जमने से हाई बीपी की समस्या होती है और ये हार्ट अटैक का भी खतरा बढ़ाता है.
 
हड्डियों को पहुंचाए नुकसान: वहीं कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना बीपी बढ़ाता है और ये सूजन पैदा करता है जो कि हड्डियों तक पहुंच सकती है.

किडनी: इसके अलावा किडनी को आपूर्ति करने वाली रक्त वाहिकाओं में बहुत अधिक कोलेस्ट्रॉल जमा हो सकता है और इससे किडनी का काम काज बिगड़ता है.

ब्रेन: मस्तिष्क में शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर सबसे ज्यादा होता और यह असामान्य कोलेस्ट्रॉल न्यूरोडीजेनेरेटिव और स्ट्रोक का भी कारण बन सकता है. 

हाथ-पैरों की उंगलियों में सूजन और दर्द: बता दें कि इस वजह से नसें पतली हो जाती हैं और कोलेस्ट्रॉल ज्यादा जम सकता है, इससे शरीर के अंगों में सूजन और दर्द पैदा करती है.
 
आंखों के लिए नुकसानदेह: वहीं हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षणों में आपकी आंखों की समस्याएं शामिल हो सकती हैं. इसके कारण ज़ैंथेलस्मा जिसमें आंखों के आसपास की त्वचा पीली पड़ जाती है. इसके कारण धुंधली दृष्टि, काले धब्बे देखना, आंखों में दर्द आदि हो सकता है.

यह भी पढ़ें : शाकाहारी लोगों में सबसे ज्यादा होती है इस विटामिन की कमी, जानें क्या हैं इसके लक्षण 
 
स्किन को पहुंचाए नुकसान: बता दें कि जब शरीर में कोलेस्ट्रॉल ज्यादा जमा हो जाता है तो इससे फैट से भरे नारंगी या पीले रंग के दाने हो सकते हैं.  कोलेस्ट्रॉल त्वचा को ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाली केशिकाओं नामक छोटी रक्त वाहिकाओं को भी ब्लॉक कर सकता है और इससे त्वचा की सतह का रंग बदल सकता है. इसके अलावा यह सोरायसिस जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं में भी योगदान दे सकता है. 

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
high level ldl cholesterol damage kidney nerve and bones high symtoms of ldl cholesterol treatment
Short Title
शरीर के इन अंगों को भयंकर नुकसान पहुंचाता है बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cholesterol Damage Body Parts
Caption

Cholesterol Damage Body Parts 

Date updated
Date published
Home Title

शरीर के इन अंगों को भयंकर नुकसान पहुंचाता है बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी

Word Count
610
Author Type
Author