Best Post Meal Habits- किचन में मौजूद मसाले सेहत के लिए वरदान माने जाते हैं, ये न केवल खाने का स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि कई गंभीर बीमारियों में रामबाण औषधि का काम करते हैं. इन्हीं में से एक खास मसाला है सौंफ (Fennel Seeds). खाना खाने के बाद कई लोग सौंफ जरूर खाते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक खाना खाने के बाद सौंफ चबाना आपकी (Fennel Seeds Benefits) सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं खाने के बाद सौंफ खाना कितना फायदेमंद होता है और इससे कौन सी बीमारियां दूर होती हैं...
जल्दी हजम होता है खाना
सौंफ में ऐसे एंजाइम होते हैं, जो पाचन को सुधारने का काम करते हैं, जिससे भोजन जल्दी और आसानी से पचता है. इसलिए खाने के बाद आप सौंफ चबा सकते हैं. आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक सौंफ में मौजूद तत्व खाना जल्दी हजम करने में काफी मददगार साबित होते हैं.
यह भी पढ़ें: Warm Water Side Effects: इन 5 बीमारियों से जूझ रहे हैं आप? तो कभी खाली पेट न पिएं गर्म पानी
गैस और बदहजमी दूर करे
सौंफ में नौजूद कार्मिनेटिव गुण गैस और अपच को कम करने में मदद करते हैं. ऐसे में खाने के बाद अगर आप एक चम्मच सौंफ चबा लेते हैं तो यह आपके पेट में गैस बनने से रोक सकता है. साथ ही यह बदहजमी को भी दूर करता है. ऐसे में आपको इसका सेवन जरूर करना चाहिए.
मुंह की बदबू होती है दूर
खाने के बाद मुंह से आने वाली बदबू को दूर करने में भी यह फायदेमंद हो सकता है. जब सलाद में प्याज या मूली खा लेने से इसकी स्मैल देर तक रह जाए तो आप यह नुस्खा अपना सकते हैं. आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक सौंफ में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंह की बदबू को कम करने में मदद करते हैं.
इम्यून सिस्टम को करे मजबूत
सौंफ में विटामिन सी होता है जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत कर सकता है. इसमें मौजूद पोटैशियम हृदय स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद करता है और रक्तचाप को नियंत्रित करता है. ध्यान रखें कि सौंफ का अधिक मात्रा में सेवन करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे आपके शरीर में कुछ समस्याएं हो सकती हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Post Meal Habits Image
Health Tips: खाने के बाद बस एक चम्मच चबा लें ये मसाला, गिनते रह जाएंगे फायदे