Steroid Protein And Male Fertility भारत में जिम जाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, खासतौर से शहरी युवाओं में इसका काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है. जिम जाने वाले लोग प्रोटीन पाउडर इस्तेमाल करते हैं और इनमें से कुछ लोग स्टेरॉयड का सहारा भी लेते हैं. इसका मेल फर्टिलिटी पर क्या असर पड़ता है, आइए जानें...
Slide Photos
Image
Caption
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्टेरॉयड सिंथेटिक टेस्टोस्टेरोन का रूप होता है, जो मांसपेशियों को तेजी से बढ़ाने और रिकवरी टाइम कम करने में मदद करता है. वहीं, प्रोटीन पाउडर मसल्स की ग्रोथ और रिकवरी के लिए आसान और बेहतरीन विकल्प माना जाता है.
Image
Caption
एक स्टडी के मुताबिक प्रोटीन पाउडर और स्टेरॉयड के इस्तेमाल से पुरुषों की प्रजनन क्षमता पर असर पड़ता है. स्टडी के मुताबिक 18-25 साल के युवा, जिसमें 79% पुरुष और 56% महिलाएं शामिल हैं, प्रोटीन सप्लीमेंट्स इस्तेमाल करते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक प्रोटीन पाउडर में कई बार स्टेरॉयड या हार्मोनल तत्व मिले होते हैं, जो पुरुषों में स्पर्म काउंट कम कर सकते हैं.
Image
Caption
एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसकी वजह से टेस्टिकल्स सिकुड़ सकता है और इरेक्टाइल डिसफंक्शन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. इन दोनों का ज्यादा सेवन करने से पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन का नैचुरल प्रॉडक्शन रुक सकता है. टेस्टिकल्स सिकुड़ सकते हैं और बांझपन की दिक्कत हो सकती है.
Image
Caption
एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्टेरॉयड और प्रोटीन पाउडर में कई ऐसे तत्व होते हैं, जो किडनी, लिवर और हार्ट को भी नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए नैचुरल तरीके से प्रोटीन लें, इसके लिए डाइट में अंडे, चिकन, मछली और नट्स शामिल करें. स्टेरॉयड और प्रोटीन पाउडर का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें, इसके बिना इसका सेवन कतई न करें..
Image
Caption
लंबे समय तक स्टेरॉयड इस्तेमाल करने से लिवर में टॉक्सिसिटी बढ़ सकती है, जिससे लिवर फेलियर का खतरा होता है. इतना ही नहीं स्टेरॉयड के इस्तेमाल से बैड कोलेस्ट्रॉल (LDL) बढ़ता है और गुड कोलेस्ट्रॉल (HDL) कम हो सकता है. इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है.
Short Title
क्या स्टेरॉयड और प्रोटीन पाउडर का Male Fertility पर पड़ता है असर?