आमतौर पर जब लोगों में एंग्जाइटी (Anxiety) की समस्या कुछ घंटों या कुछ दिन के लिए होती है तो इसे आसानी से हैंडल (Manage Anxiety) किया जा सकता है. लेकिन, अगर यह समस्या लंबे समय से बनी रहे या फिर जल्दी कंट्रोल (Mental Health) न हो तो इसे भूलकर भी नजरअंदाज न करें. क्योंकि यह आपके लिए एक गंंभीर समस्या बन सकती है. बता दें कि शुरुआती दिनों में एंग्जाइटी (Anxiety Disorder) की समस्या को इन आसान टिप्स की मदद से हैंडल किया जा सकता है..
Slide Photos
Image
Caption
दिन में थोड़ा समय पेड़ पौधे, आसमान, पशु पक्षी और ताजी हवा में नेचर के बीच निकलें. इसके लिए वॉक करें या फिर शांति से किसी बेंच पर बैठ जाएं. अगर आपको बाहर निकलने में दिक्कत होती है तो बालकनी में ही छोटे से गमले के पास बैठें और फूल पत्तियों को निहारें. ऐसा करने से मानसिक तनाव कम होता है और आंखों को सुकून मिलता है.
Image
Caption
इसके अलावा एंग्जाइटी महसूस हो तो ठंडे पानी के छींटे मुंह पर मारें. ऐसा करने से फेस के डीपर टिश्यू तक ब्लड फ्लो बढ़ता है और ये शरीर का तापमान संतुलित करने में मदद करता है, जिसकी मदद से अटेंशन डायवर्ट होता है और इंस्टेंट स्ट्रेस रिलीफ मिलता है.
Image
Caption
इसके अलावा अगर आपको एंग्जाइटी महसूस हो तो फोन चलाना बंद कर दें, इससे एंग्जाइटी और भी ज्यादा बढ़ सकती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऐसी स्थिति में कई बार लोग दूसरों के खुशहाल जीवन को देख कर उससे अपने जीवन की तुलना करने लगते हैं, जिसके कारण एंग्जाइटी और भी बढ़ती है.
Image
Caption
बता दें कि ओवरएक्टिव नर्वस सिस्टम को शांत करने का बेस्ट तरीका है कि उस नेगेटिव एनर्जी को शरीर से बाहर निकालें. इसके लिए किसी भी तरह का मूवमेंट करें जैसे स्विमिंग, रनिंग, योगा, डांस आदि कर सकते हैं. हालांकि इस बात पर ध्यान दें कि मूवमेंट ऐसा हो कि इसमें किसी तरह का दर्द न हो.
Image
Caption
इसके लिए गहरी लंबी सांस लेकर अपने रिब केज को हवा से भरें और फिर जितनी सांस अंदर खींची है उससे अधिक बाहर की तरफ छोड़ें. ऐसा 5 सेकंड तक इनहेल करें, साथ ही 7 सेकंड तक एक्सहेल कर दो मिनट तक करें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
(ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से)
Short Title
Anxiety को हैंडल करना हो गया है मुश्किल? इन 5 आसान टिप्स से दूर होगी समस्या