डीएनए हिंदी : बदले हुए लाइफ स्टाइल ने कई समस्याएं पैदा की हैं. कई ऐसे रोग जिनका शिकार कम लोग हुआ करते थे, अब आम हो चले हैं. हाई ब्लड प्रेशर ऐसी ही बीमारी है. पहले यह बीमारी एक खास उम्र के बाद किसी किसी को ही हुआ करती थी. पर अब तो यह युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रहा है.
इस हाई ब्लडप्रेशर को साइलेंट किलर भी कहा जाने लगा है. दरअसल इस बीमारी का पता तब तक नहीं चल पाता जब तक यह शरीर की धमनियों तो नुकसान न पहुंचा दे. हाई बीपी से हृदय रोग जैसे स्ट्रोक, हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है. इससे किडनी की समस्या और डायबिटीज जैसी बड़ी बीमारियां भी घर करती हैं

सामान्य बनाम हाई बीपी

सामान्य ब्लड प्रेशर 120/80 से कम होता है, 120 सिस्टोलिक प्रेशर बताता है. ध्यान रहे कि धड़कते दिल की धमनियों की दीवारों के खिलाफ रक्त का प्रेशर बताता है सिस्टोलिक प्रेशर. दिल की धड़कन के बीच का दबाव बताता है 80 डायस्टोलिक प्रेशर. 120/80 से अधिक कुछ भी प्रीहाइपरटेंसिव माना जाता है और हाई ब्लड प्रेशर 140/90 से शुरू होता है. 139/89 से शुरू होने वाले ब्लड प्रेशर के लिए दवाएं दी जाती हैं.

इसे भी पढ़ें : कितना भी गहरा हो तनाव इन चीजों को खाते ही होगा छूमंतर, एंटी डिप्रेशन्ट कहे जाते हैं ये फूड

हाई बीपी की वजह

  • अधिक वजन होना
  • आहार में अधिक नमक
  • पर्याप्त शारीरिक गतिविधि न करना
  • बहुत अधिक शराब पीना
  • हाई बीपी की फैमिली हिस्ट्री
  • तनाव

ऐसे करें हाई बीपी कंट्रोल

नियमित व्यायाम कर मोटापा कम किया जा सकता है.

नियमित व्यायाम करें : सप्ताह में पांच दिन 30 से 60 मिनट तक जरूर व्यायाम करना चाहिए इससे ब्डप्रेशर कंट्रोल में मदद मिलेगी. व्यायाम के प्रभाव शरीर पर जल्दी दिखने लगते हैं. यदि आप कुछ समय से सक्रिय नहीं हैं, तो शरीर की एक्टिविटी बढ़ाने से कुछ ही हफ्तों के बाद ब्लड प्रेशर कम होना शुरू हो सकता है. यदि आपने कभी व्यायाम नहीं किया है तो इसके लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत हो सकती है.

बदलें फूड हैबिट

फूड हैबिट बदल कर हाई बीपी कंट्रोल किया जा सकता है.

हेल्दी डाइट हेल्दी शरीर का राज है. डाइट में ताजा सब्जियां और फल, नट्स और दालें जैसे पौष्टिक खाद्य पदार्थ शामिल होते हैं. पोल्ट्री, मछली और कम वसा वाले मांस से भरपूर और कम कार्बोहाइड्रेट वाला आहार भी वजन घटाने में मदद कर सकता है. शराब का सेवन बंद करें. वजन घटाने से ब्लड प्रेशर को भी कम करने में मदद मिल सकती है.

वजन घटाना जरूरी

हाई बीपी कंट्रोल करने के लिए वजन घटाना जरूरी है.

अगर आप हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं और आपका वजन ज्यादा है. तो तुरंत इस वजन को कंट्रोल करें. वजन कंट्रोल करके बीपी भी कंट्रोल किया जा सकता है. अपने टमी एरिया के वजन को कम करना ज्यादा जरूरी है. पेट की चर्बी अधिक बढ़ने से हाई ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ जाता है.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श लें.)

Url Title
healthy lifestyle can control hypertension risk
Short Title
वजन सही हो तो हाइपरटेंशन रहेगा नॉर्मल, जानें दोनों के बीच क्या है रिलेशन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ब्लड प्रेशर के बढ़ने की एक बड़ी वजह हमारी जीवनशैली है.
Caption

ब्लड प्रेशर के बढ़ने की एक बड़ी वजह हमारी जीवनशैली है.

Date updated
Date published
Home Title

वजन सही हो तो हाइपरटेंशन रहेगा नॉर्मल, जानें दोनों के बीच क्या है रिलेशन

Word Count
479
Author Type
Author