Cholesterol Reducing Tips: कोलेस्ट्रॉल एक प्रकार का मोम जैसा पदार्थ होता है जो नसों में जमा हो जाता है और ब्लड फ्लो को धीमा करता है. रेड मीट, ऑर्गन मीट, शेलफ़िश, अंडे की जर्दी और डेयरी प्रोडक्ट्स आदि को खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल की समस्या बढ़ सकती है. आपको इन चीजों को खाने से बचना चाहिए. शरीर में कोलेस्ट्रॉल की समस्या होती है तो इससे हार्ट संबंधी समस्याओं का खतरा रहता है. इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप बैड कोलेस्ट्रॉल की समस्या से जूझ रहे हैं तो इन 3 चीजों को खाना चाहिए.
कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए 3 चीजें
अर्जुन की छाल
कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में अर्जुन की छाल का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं. अर्जुन की छाल हार्ट हेल्थ के लिए अच्छी होती है. इसमें कई औषधीय गुण होते हैं जो सेहत के लिए लाभकारी होते हैं. इसका काढ़ा बनाकर पीने के साथ ही इसके पाउडर का सेवन भी कर सकते हैं.
सुबह उठने के साथ दिख रहे ये संकेत तो समझ ले ब्लड शुगर है हाई
आंवले का सेवन
रोज सुबह खाली पेट आंवले का जूस पीने से कोलेस्ट्रॉल लेवल को काबू में रख सकते हैं. आप इसके साथ ही आंवला पाउडर को शहद के साथ मिलाकर खा सकते हैं. आंवला में विटामिन सी, आयरन और कैल्शियम होता है जो बैड कोलेस्ट्रॉल को कम कर गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करता है.
लहसुन खाएं
बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए लहसुन का सेवन कर सकते हैं. लहसुन का इस्तेमाल स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है. आप खाली पेट लहसुन की 2-3 कलियों को चबाकर हाई कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं. यह ब्लड प्रेशर की समस्या को भी दूर करता है. आप इन चीजों का सेवन कर अपनी हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाए रख सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bad Cholesterol
बंद नसें होंगी साफ, कोलेस्ट्रॉल भी घटेगा, बस रोजाना खाना शुरू करें ये 3 असरदार चीजें