Bad Cholesterol: खराब खानपान के कारण बैड कोलेस्ट्रॉल की समस्या बढ़ जाती है. इसके कारण हार्ट हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है. प्रोसेस्ड मीट, फास्ट फूड्स, रेड मीट और तला-भुना खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है. यह मोम जैसा चिपचिपा पदार्थ होता है जो नसों में चिपक जाता है और ब्लड फ्लो को प्रभावित करता है. ब्लड फ्लो धीमा होने से स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा रहता है. ऐसे में इससे बचाव के लिए लोग दवाओं का और कई नुस्खों का सहारा लेते हैं. आप हेल्दी डाइट, प्रॉपर एक्सरसाइज और बेहतर लाइफस्टाइल से इस समस्या से बचे रह सकते हैं. इसके अलावा सेब खाना भी इसमें फायदेमंद होता है.
बैड कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए सेब के फायदे
सेब खाना बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है. NCBI की रिपोर्ट के मुताबिक, पेक्टिन नामक फाइबर होता है. यह नसों में जमा बैड कोलेस्ट्रॉल बाहर करने में मदद करता है. सेब खाना हार्ट हेल्थ को भी बूस्ट करता है. सेब में एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन सी और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व भी होते हैं. इसके अलावा भी सेब खाना सेहत के लिए काफी अच्छा होता है. चलिए इसके बारे में बताते हैं.
क्या आंख बंद करते ही आ जाती है नींद? जिम्मेदार हो सकते हैं ये 3 बड़े कारण
सेब खाने से मिलने वाले फायदे (Health Benefits of Apple)
- सेब खाने से पेट भरा रहता है. इससे भूख कम लगती है और वजन कम करने में मदद मिलती है. इसे खाने से ओवरईटिंग से बचे रह सकते हैं.
- शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए भी सेब अच्छा होता है. इम्यूनिटी को बूस्ट कर संक्रमण और रोगों से बचे रह सकते हैं.
- डायबिटीज मरीज के लिए भी सेब खाना अच्छा होता है. यह बल्ड शुगर लेवल को कम करने में मददगार होता है. यह स्किन के लिए भी हेल्दी होता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bad Cholesterol
कोलेस्ट्रॉल का नामोनिशान मिटा देगा ये लाल फल, टल जाएगा हार्ट अटैक का खतरा