Uric Acid Control Diet: यूरिक एसिड एक अपशिष्ट पदार्थ होता है जो शरीर में प्यूरीन नामक रसायनों के टूटने पर बनता है. यह शरीर से पेशाब के जरिए बाहर निकल जाता है. यूरिक एसिड की अधिक मात्रा होने पर हाई यूरिक एसिड की समस्या होती है. यूरिक एसिड बढ़ने पर किडनी स्टोन और जोड़ों में दर्द की शिकायत होती है. इसके कारण किडनी फेल तक का खतरा रहता है. अगर आप हाई यूरिक एसिड की समस्या को झेल रहे हैं तो इसे काबू में करने के लिए डाइट (High Uric Acid Diet) में इन 4 चीजों को शामिल करना चाहिए.
यूरिक एसिड को कम करने के लिए खाएं ये 4 चीजें (Foods to Reduce High Uric Acid)
मेथी दाना
यूरिक एसिड को कम करने के लिए मेथी के दानों का इस्तेमाल कर सकते हैं. मेथी के दानों को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रखें. सुबह इस पानी को पिएं और इन बीजों को चबाकर खाएं. इससे जोड़ों के दर्द और सूजन से राहत मिलेगी.
लहसुन
सब्जी का स्वाद बढ़ाने के लिए लोग लहसुन का इस्तेमाल करते हैं. यह स्वाद बढ़ाने के साथ ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. लहसुन को कच्चा चबाने से आप यूरिक एसिड की समस्या को दूर कर सकते हैं. यह बैड कॉलेस्ट्रोल को भी कम करता है.
डबल डिजिट में पहुंच गए HMPV Virus के मामले, अब तक सामने आए 10 केस, जानें लक्षण और उपाय
धनिया के बीज
यूरिक एसिड की समस्या के समाधान के लिए धनिया के बीज और धनिया के पत्ते दोनों ही लाभकारी होते हैं. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं. आप धनिया के बीजों का पानी बनाकर पी सकते हैं. इसके अलाव धनिया पत्तों की चटनी बनाकर खाने से भी फायदा मिलता है.
अजवाइन
अजवाइन का पानी बनाकर पीने से यूरिक एसिड को कम कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए एक बर्तन में एक पानी को उबलने रखें. इसमें एक चम्मच अजवाइन और छोटा सा अदरक का टूकड़ा डालें. इसे अच्छे से उबालकर छानने के बाद गुनगुना पिएं. आप इन उपायों को सुबह-शाम आजमा सकते हैं. इससे आपको हाई यूरिक एसिड और जोड़ों की समस्या से राहत मिलेगी.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
High Uric Acid से रहते हैं परेशान तो खाना शुरू कर दें ये 4 चीजें, नहीं सताएगा जोड़ों का दर्द