डीएनए हिंदी: शरीर में विटामिन की कमी गंभीर बीमारियों की वजह बनता है, क्योंकि विटामिन्स हमारे शरीर के लिए सबसे जरूरी पोषक तत्वों में से एक होते हैं और इनकी वजह से ही शरीर के सभी अंग ठीक ढंग से काम करते हैं. ऐसे ही विटामिन B 12 भी हमारे शरीर के लिए एक बेहद जरूरी पोषक तत्व है, यह शरीर के कई फंक्शंस में मदद करता है. विटामिन B12 की कमी की वजह से बॉडी में कमजोरी आ सकती है. विटामिन B12 के लिए आमतौर पर लोग मीट, मछली और अंडे का सेवन करते हैं. लेकिन, अगर आप शाकाहारी हैं (Vitamin B12 Sources For Vegetarians) तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि विटामिन B12 हासिल करने के लिए आप कौन-कौन से वेज फूड्स खा सकते हैं.

साबुत अनाज (Whole Grain Vitamin B12)

शरीर में विटामिन B12 की कमी न हो, इसलिए आपको ओट्स, दलिया समेत अन्य तमाम तरह के साबुत अनाज को खाने की आदत डाल लेनी चाहिए. क्योंकि ये नॉर्मल ग्रेंस से कहीं हेल्दी माने जाते हैं.

यह भी पढ़ें- Diabetes Control Food: पिज्जा के साथ खाई जाने वाली ये चीज, स्वाद के साथ कंट्रोल कर देगी ब्लड शुगर, उंगलियां चाटते रह जाएंगे आप

टोफू (Tofu For Vitamin B12)

टोफू दिखने में बिल्कुल पनीर जैसा होता है, लेकिन यह एक सोया प्रोडक्ट है जिससे खाने से से शरीर में विटामिन बी12 (Vitamin B12) की कमी नहीं रहती है. ऐसे में आप इसे डेली डाइट में जरूर शामिल करें.

सोया मिल्क (Soya Milk For Vitamin B12)

सोया मिल्क में विटामिन B12 की भरपूर मात्रा पाई जाती है और इसलिए इसका सेवन नियमित तौर से जरूर करना चाहिए. इतना ही नहीं जो लोग वीगन हैं और जानवरों का दूध पीना पसंद नहीं करते, उनके लिए भी ये बढ़िया ऑप्शन. 

यह भी पढ़ें- Buck Wheat Benefits: व्रत में खाया जाने वाला ये आटा कोलेस्ट्रॉल से लेकर ब्लड शुगर तक को करता है कंट्रोल, हार्ट के लिए है हेल्दी

दूध और दही (Milk And Curd For Vitamin B12)

दूध-दही में वैसे तो तमाम तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, लेकिन आपको बता दें कि दूध और दही विटामिन बी12 का भी एक बेहतरीन सोर्स हैं. ऐसे में आपको रोजाना सुबह और शाम एक ग्लास दूध या फिर खाने के साथ दही जरूर लेना चाहिए.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
vitamin b12 sources for vegetarians tofu Soya milk curd whole grain foods for vitamin b12 deficiency
Short Title
वेजिटेरियन हैं तो विटामिन बी12 के लिए मीट-मछली, अंडा के बजाए खाएं ये चीजें
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vitamin B12 Rich Food
Caption

वेजिटेरियन हैं तो विटामिन बी12 के लिए मीट-मछली, अंडा के बजाए खाएं ये चीजें

Date updated
Date published
Home Title

नहीं खाते नॉनवेज तो इन शाकाहारी चीजों को डाइट में करें शामिल, कभी नहीं होगी विटामिन बी12 की कमी