डीएनए हिंदी: आपने स्किन केयर के लिए कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स  से लेकर घरेलू उपायों (Home Remedies For Skin) का इस्तेमाल किया होगा. हालांकि हर बार यह सभी महंगे ट्रीटमेंट और उपाय (Skin Care) काम नहीं आते हैं. आज हम आपको स्किन रिलेटेड प्रोब्लेम्स (Skin Related Problems) को दूर करने के लिए अनार के बीजों के तेल (Pomegranate Seed Oil) के इस्तेमाल के बारे में बताएंगे. अनार स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा होता है. अनार शरीर में खून बढ़ाने और इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए काफी मददगार होता है. आप अनार की मदद (Pomegranate Seed Oil Use For Skin Care) से चेहरे की झाइयां को दूर कर सकते हैं. साथ ही पिंपल्स फ्री स्किन (Pimple Free Skin) पा सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको अनार के बीजों का तेल (Pomegranate Seed Oil) इस्तेमाल करने और इसके फायदे के बारे में बताते हैं. 

अनार के बीजों का तेल स्किन के लिए है फायदेमंद (Pomegranate Seed Oil Benefits For Skin)
अनार के बीजों का तेल रोजाना स्किन पर लगाना लगाने से आप निखरी और बेदाग स्किन पा सकते हैं. आपको मुंह धोने के बाद मॉइश्चराइजर की जगह इसी तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसा नियमित रूप से करने से आपको स्किन की कई समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें - Hair Care Tips: सफेद बालों से हैं परेशान तो आज ही डाइट में शामिल करें ये 10 सुपर फूड्स, काले और घने हो जाएंगे बाल

झुर्रियों को दूर करने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल (Pomegranate Seed Oil for Wrinkles)
अनार के बीजों के तेल में ओमेगा-5 फैटी एसिड और फाइटोस्टेरॉल होते हैं. यह आपकी स्किन में कोलेजन की मात्रा को बढ़ाते हैं. इसके इस्तेमाल से स्किन की समस्याएं दूर होती है. इस तेल को रोजाना लगाने से चेहरे की झुर्रियां और फाइन-लाइंस भी कम हो जाती है.

मुंहासों के लिए इस्तेमाल करें अनार के बीजों का तेल (Pomegranate Seed Oil for Acne)
यह तेल बहुत ही जल्दी अवशोषित हो जाता है ऐसे में यह स्किन के रोमछिद्र की गहराई से सफाई करता है. अगर आपको मुंहासों की समस्या है तो आपको अनार के बीजों के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. यदि आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपकी मुंहासों की समस्या दूर हो जाएगी. 

स्किन हाइड्रेट करने में भी है मददगार (Pomegranate Seed Oil for Hydrate Skin)
सर्दियों में स्किन ड्राई हो जाती है. ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने के लिए आपको अनार के बीजों के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. इसे लगाने से आपकी स्किन गहराई तक मॉइश्चराइज हो जाएगी. 

यह भी पढ़ें - Spotless Skin Tips: चेहरे के दाग धब्बों को गायब कर देती है ये एक चीज, इसके लेप से ही दमक उठेगा चेहरा 

स्किन की जलन को भी करता है दूर (Pomegranate Seed Oil for Skin Irritation)
अनार के बीजों के तेल में भरपूर मात्रा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. इस तेल में ओमेगा 5, ओमेगा 6 और ओमेगा 9 साथ ही पामिटिक एसिड होते हैं. आपको अपनी स्किन पर इसका रोजाना इस्तेमाल करना चाहिए.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
know how use pomegranate oil for remove acne and wrinkles problem anar ke tel ke fayde
Short Title
मुंहासों और झुर्रियों को दूर करने के लिए इस्तेमाल करें अनार का तेल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Skin Care
Caption

अनार के बीजों का तेल स्किन प्रोब्लेम्स के लिए है रामबाण

Date updated
Date published
Home Title

मुंहासों और झुर्रियों को दूर करने के लिए इस्तेमाल करें अनार का तेल, कई स्किन प्रोब्लेम्स से मिलेगा छुटकारा