Glowing Skin Remedies: बढ़ते प्रदूषण के चलते त्वचा डल और बेजान हो जाती है. इन दिनों स्किन से जुड़ी कई समस्याएं बढ़ जाती है. अब शादी का सीजन आने वाला है और फंक्शन में जाना पड़ता है. शादी के फंक्शन में एक्ने फ्री स्किन चाहते हैं तो इन तरीकों को आजमा सकते हैं. इससे आप खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं. आइये आपको ग्लोइंग स्किन के लिए इन घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं.
ग्लोइंग और एक्ने फ्री स्किन के लिए उपाय
हल्दी का इस्तेमाल
मुंहासे और दाग-धब्बों को दूर करने के लिए आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं. स्किन पर हल्दी लगाने से फायदा मिलता है. दही में हल्दी मिक्स करके चेहरे पर लगाने से फायदा मिलता है.
आज बाल दिवस पर यहां से प्यारे मैसेज भेज करें विश, बच्चों को सिखाएं सच्चाई की राह पर चलना
स्किन के लिए शहद
शहद एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है इसकी नमी से स्किन को फायदा होता है. चेहरे पर शहद लगाने के बाद करीब 20 मिनट तक सूखने दें इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. इससे त्वचा मुलायम, हाइड्रेटेड और तरोताजा होती है.
खीरे का पेस्ट
खीरा स्किन के लिए अच्छा होता है. खीरे में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन-सी, पोटैशियम और मैंगनीज होता है. खीरे कद्दूकस करके इसे चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर बाद मुंह धो लें.
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी ठंडी होती है. इसे चेहरे पर लगाने से स्किन को फायदा मिलता है. एक्ने फ्री स्किन के लिए आपको मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट चेहरे पर लगाना चाहिए.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
शादी के सीजन में चाहिए एक्ने फ्री और ग्लोइंग स्किन, तो फॉलो करें ये घरेलू उपाय