High Uric Acid Symptoms: हाई प्यूरीन वाले फूड्स खाने से शरीर में यूरिक एसिड की समस्या हो सकती है. यूरिक एसिड क्रिस्टल के रूप में जोड़ों में जमा हो जाता है. ऐसे में जोड़ों में दर्द (Joint Pain) की शिकायत होती है. इसके कारण किडनी से संबंधी समस्या भी हो सकती है. यूरिक एसिड (Uric Acid) बढ़ने पर शरीर में कई लक्षण नजर आते हैं. ऐसे ही पैरों में भी हाई यूरिक एसिड के संकेत दिखते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि पैरों में हाई यूरिक एसिड की समस्या होने पर क्या संकेत (High Uric Acid Signs) नजर आते हैं.

पैरों में दिखने वाले लक्षण
पैरों में सूजन

अगर ब्लड में यूरिक एसिड का लेवल काफी बढ़ जाता है तो पैरों में सूजन आने लगती है. पैरों में या पैरों के आसपास सूजन आने पर आपको सतर्क हो जाना चाहिए. ऐसा होने पर डॉक्टर से संपर्क करें. कई बार सूजन अन्य किसी कारण से भी हो सकती है.

पैरों पर लाल चकत्ते

पैरों के आसपास लाल रंग के चकत्ते हो जाते हैं. यह समस्या पैरों के और घुटनों के आसपास होती है. हाई यूरिक एसिड में अंगूठे के ऊपरी हिस्से लाल नजर आने लगते हैं. इस संकेत के नजर आने पर ब्लड टेस्ट कराना चाहिए.


अब नहीं छुपाने पड़ेंगे Stretch Marks, इन 5 आसान उपायों से दूर होंगे सारे निशान


भद्दी नजर आती है पैरों की स्किन

हाई यूरिक एसिड के कारण स्किन काफी ड्राई और काली पड़ जाती है. ऐसे में पैर भद्दे और गंदे नजर आने लगते हैं. आपको इस तरह के लक्षणों को इग्नोर नहीं करना चाहिए.

अंगूठों में दर्द

पैरों के अंगूठों के पास सूजन और लालिमा नजर आती है. इसके साथ ही इनमें तेज दर्द महसूस होता है. तेज दर्द होना आपके शरीर में हाई यूरिक एसिड की समस्या की ओर इशारा करता है.

तलवों में दर्द

कई बार हाई यूरिक एसिड की वजह से तलवों में भी तेज दर्द महसूस होता है. इन सभी संकेतों के नजर आने पर इन्हें इग्नोर नहीं करना चाहिए. वरना परेशानी और भी बढ़ सकती है. यह संकेत नजर आए तो हेल्थ एक्सपर्ट से परामर्श अवश्य लें.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
high uric acid symptoms in feet these 5 signs that show high uric acid joint pain problem and remedies
Short Title
Uric Acid बढ़ने की ओर इशारा करते हैं पैरों में दिखने वाले ये 5 लक्षण
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Uric Acid Symptoms
Caption

Uric Acid Symptoms

Date updated
Date published
Home Title

Uric Acid बढ़ने की ओर इशारा करते हैं पैरों में दिखने वाले ये 5 लक्षण, किया इग्नोर तो पड़ेगा पछताना

Word Count
400
Author Type
Author