डीएनए हिंदीः टाइप-1 डायबिटीज के मरीजो को जल्दी ही दिन में कई बार या रोज-रोज इंसुलिन की तकलीफ से मुक्ति मिलने वाली है. देश में जल्द ही हफ्ते में एक बार लेने वाली इंसुलिन लॉन्च होने जा रही है. 

नोवो नोर्डिस्क कंपनी हफ्ते में एक बार ली जाने वाली इंसुलिन लॉन्च करने जा रही है और साल 2025 के दूसरे क्वार्टर में भारत में लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर जॉन सी डॉबर के अनुसार डेनमार्क स्थित नोवो नार्डिस्क ( Novo Nordisk’s ) कंपनी रोज-रोज इंसुलिन लेने की बजाय अब हफ्ते में एक बार इंसुलिन के खुराक पर काम कर रही है.

27 साइट्स पर वन्स ए वीक इंसुलिन का हो रहा टेस्ट

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर जॉन सी डॉबर के अनुसार कंपनी टेस्ट से पॉजिटिव रिजल्ट हैं और टेस्ट डायबिटीज के सबसे बड़े केंद्र भारत को ध्यान में रख कर किया गया है. कंपनी 27 साइट्स पर टेस्ट कर रही है औ इसमें भारत से 217 रोगियों को शामिल किया गया है.

2025 की तिमाही में भारत में लॉन्च हो सकता है इंसुलिन

वहीं, नोवो नॉर्डिस्क इंडिया के कॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रांत श्रोत्रिय ने कहा कि अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा तो 2025 की दूसरी तिमाही तक प्रोडक्ट लॉन्च होने की संभावना है. वैश्विक या अमेरिकी बाजार और भारत में उत्पाद के लॉन्च के बीच आम तौर पर 9 महीने से एक साल का अंतर होता है. इसके पीछे वजह रेगुलेटरी प्रोसिजर होता है. उन्होंने आगे कहा कि भारत हमारी वैश्विक योजनाओं का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है. आखिरकार, मैं एक भारतीय हूं और मैं कंपनी का सर्वश्रेष्ठ यहां लेकर आऊंगा.

इंसुलिन की कीमत एक कप कॉफी से भी कम

इंसुलिन के दाम पर विक्रांत श्रोत्रिय ने कहा कि बीमारी का प्रबंधन न करने की लागत इसे प्रबंधित करने की तुलना में 10 गुना अधिक है.आज मानव इंसुलिन के इलाज की लागत सड़क के किनारे एक कप कॉफी से भी कम है. कोई भी जब नया इनोवेशन लॉन्च होता है तो हमें बस यह सुनिश्चित करना होता है कि हमारे पास दुनिया भर में सामान्य मूल्य बेंचमार्क हो. हम मूल्य निर्धारण का ध्यान रखते हैं और कीमतों को उस सीमा के भीतर रखा जाता है जो समान आर्थिक क्षेत्र में आने वाले सभी देशों के लिए स्वीकार्य है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Good News Once-A-Week Insulin launched in Indian market in 2025 rid of daily injection to control blood Sugar
Short Title
डायबिटीज रोगियों की लाइफ Once-A-Week इंसुलिन से बदलेगी, 2025 तक आएगी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Good News For Diabetes Patient: डायबिटीज रोगियों की लाइफ Once-A-Week इंसुलिन से बदलेगी
Caption

Good News For Diabetes Patient: डायबिटीज रोगियों की लाइफ Once-A-Week इंसुलिन से बदलेगी

Date updated
Date published
Home Title

डायबिटीज रोगियों की लाइफ Once-A-Week इंसुलिन से बदलेगी, इंडियन मार्केट में 2025 में लॉन्च होगी