How to Fet Rid of Afternoon Sleep: सर्दियों में लोगों को ज्यादा सुस्ती और आलस आता है. सुस्ती और आलस के कारण ही दोपहर को नींद परेशान करती हैं. रात को नींद पूरी करने के बाद भी कई बार दिन में बहुत नींद आती है. दोपहर की नींद के कारण काम करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आप दोपहर में आने वाली इस नींद को रोकने के लिए यहां बताए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. ऐसा करने से आप नींद पर काबू पा सकेंगे.

दोपहर की नींद पर ऐसे पाएं काबू
चाय और कॉफी

नींद को तुरंत दूर करने के लिए सबसे अच्छा उपाय चाय और कॉफी को माना जाता है. नींद आने पर कॉफी या चाय पी सकते हैं. हालांकि, इसे सीमित मात्रा में ही पिएं वरना यह रात की नींद को प्रभावित कर सकती है.

काम के बीच ब्रेक लें

घंटों तक बैठकर काम करते रहने की वजह से भी आपको नींद की समस्या हो सकती है. ऐसे में काम के बीच ब्रेक लेकर आप खुद को फ्रेश रख सकते हैं. छोटे-छोटे ब्रेक से दिमाग ताजा रहता है और नींद भी नहीं आती है.


सर्दी में लग रही है ज्यादा ठंड? इन चीजों को खाकर गर्म रखें शरीर


टहलने से दूर होगी नींद

दिन में काम के समय नींद आ रही है तो आप थोड़ी देर खुली हवा में टहलें. टहलने से नींद को दूर करने में मदद मिलेगी. इससे खुली हवा और धूप में टहलने से एनर्जी मिलेगी और नींद नहीं आएगी.

छोटी झपकी

अगर आपके लिए नींद को रोक पाना मुश्किल हो रहा है तो आप थोड़ी देर की झपकी ले सकते हैं. करीब 15-20 मिनट की पावर नैप लेने से आप तरोताजा महसूस करेंगे. इन तरीकों से आप नींद की समस्या से डील कर सकते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Daytime Sleepiness solution of afternoon sleep during office Hours din mein neend aane ko kaise dur kare
Short Title
क्या रातभर सोने के बाद भी दिन में आती है नींद? इन टिप्स को फॉलो कर दूर करें आलस
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Afternoon Sleep
Caption

Afternoon Sleep

Date updated
Date published
Home Title

क्या रातभर सोने के बाद भी दिन में आती है नींद? इन टिप्स को फॉलो कर दूर करें आलस

Word Count
342
Author Type
Author