Best Sweet After Meal: खाना खाने के बाद अक्सर लोगों की मीठा खाने का मन करता है. ऐसे में लोग खाने के बाद खीर, हलवा और न जाने तरह-तरह मिठाई खाते हैं. लेकिन यह सेहत के लिए अच्छी नहीं होती है. खासकर मीठा खाने से डायबिटीज और बीपी की समस्या हो सकती है. ऐसे में आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए. हालांकि, आपको अपने मीठे खाने की आदत को छोड़ना नहीं. बस इसमें कुछ बदलाव करना है. आप खाना खाने के बाद मीठे में डार्क चॉकलेट को खा सकते हैं. यह खाने के बाद कुछ मीठा खाने का सबसे अच्छा विकल्प है. इससे सेहत को कई लाभ भी मिलते हैं.
डार्क चॉकलेट खाने के फायदे (Benefits of Eating Dark Chocolate)
ब्लड प्रेशर कंट्रोल
हाई बीपी के मरीज के लिए डार्क चॉकलेट अच्छी होती है. इसमें मौजूद गुण ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करते हैं. इसमें मौजूद फ़्लेवानोइड्स, नाइट्रिक ऑक्साइड रक्त वाहिकाओं को आराम पहुंचाते हैं.. बीपी सही होने से हार्ट हेल्थ भी अच्छी रहती है.
डायबिटीज के लिए
डायबिटी मरीज के लिए मीठा खाना जहर के समान होता है. खासकर जिसका ब्लड शुगर लेवल हाई रहता है उसे बिल्कुल भी मीठा नहीं खाना चाहिए. हालांकि, डार्क चॉकलेट को कम मात्रा में खाना डायबिटीज में फायदेमंद होता है.
Uric Acid के कारण जोड़ों के दर्द और सूजन से हैं परेशान, तुरंत खाना छोड़ दें ये 4 चीजें
स्ट्रेस को करें कम
तनाव को दूर करने के लिए भी आप डार्क चॉकलेट खा सकते हैं. इससे मूड बेहतर होता है. इससे एंडोर्फिन हार्मोन बढ़ता है जिससे तनाव से राहत मिलती है और खुशी की भावना पैदा होती है.
त्वचा के लिए
डार्क चॉकलेट में कुछ बायोएक्टिव यौगिक होते हैं जो स्किन के लिए अच्छे होते हैं. मीठा खाने से झुर्रियां, एक्ने, पिगमेंटेशन और ऑयली स्किन की समस्या हो सकती है. लेकिन डार्क चॉकलेट खाने से ऐसा कुछ नहीं होगा. यह स्किन को टाइट और हाइड्रेट रखने में मदद करती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Health Tips
खाने के बाद मीठा पसंद है तो मिठाई से बेहतर विकल्प है ये चीज, ब्लड प्रेशर भी रहेगा कंट्रोल