डीएनए हिंदी: अदरक (Ginger) हमारे कीचन की सबसे अहम सामग्री है, इसके बगैर ना चाय (Ginger Tea) बनती है और ना ही खाना. अदरक के फायदे तो बहुत हैं लेकिन इसके पानी के और भी ज्यादा फायदे हैं. एक नेचुरल पेन किलर (Natural Pain Killer) की तरह यह शरीर की कई बीमारियां दूर भगाती है. चाय का जायका बढ़ाने में अदरक बड़े काम की चीज है. खाली पेट (Empty Stomach) अदरक (Ginger) का सेवन और भी ज्यादा सेहतमंद है. अदरक में सेहत (Ginger Benefits) के लिए जरूरी कई सारे पोषक तत्व मौजूद हैं. खाली पेट अदरक का पानी पीने से क्या क्या लाभ मिलते हैं
Slide Photos
Image
Caption
अदरक के पानी के सेवन से शरीर का फैट गलता है और वेट लॉस होता है. सुबह सुबह खाली पेट अदरक चबाने के काफी फायदे हैं
Image
Caption
अदरक में पैराडॉल, जिंजरोल और शोगोल होता है जो एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है. इसके सेवन से सूजन कम होती है. मांसपेशियां, हड्डियों का दर्द इसकी जकड़न खत्म होती है. इतना ही नहीं यह मासिक धर्म के दौरान होने वाली ऐंठन को भी कम करता है
Image
Caption
अदरक का पानी शरीर में फूड को बेहतर तरीके से पास होने में मदद करता है. इतना ही नहीं यह पेट दर्द,पेट फूलने और एसिडिटी की समस्या से भी राहत दिलाता है. जिन लोगों को गैस की समस्या है उनके पाचन तंत्र को ठीक से काम करने में मदद करता है. अदरक में मौजूद एंजाइम खाने को सही तरीके से पचने में मदद करते हैं और शरीर का मेटाबॉलिज्म को दुरुस्त बनाते हैं
Image
Caption
अदरक का पानी न सिर्फ मतली में बल्कि उल्टी की समस्या में भी राहत प्रदान करता है. कच्ची अदरक में पाया जाने वाला जिंजरोल पाचन से जुड़ी समस्या को दूर करता है और पेट की सेहत सुधारता है. इतना ही नहीं ये मतली जैसी परेशानी को भी कम करने में मदद करता है. गर्भवती महिलाओं को मतली से राहत पाने के लिए अदरक का पानी पीना चाहिए, जो बच्चों के लिए भी सुरक्षित है
Image
Caption
हेल्दी हार्ट के लिए खाली पेट अदरक का सेवन काफी फायदेमंद होता है. अदरक में ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो ब्लड प्रेशर और बल्ड क्लॉटिंग को कंट्रोल करने में मददगार है. इसके लिए आप अदरक का पानी पीएं या फिर इसे चूस कर सेवन करें.
Image
Caption
खाली पेट अदरक का पानी पीने से इम्युनिटी बूस्ट होती है.शरीर को कई बीमारियां और वायरस इंफेक्शन से लड़ने की ताकत मिलती है.अदरक के पानी से एनर्जी मिलती है. सुबह सुबह इसे पीने से सारी थकान मिट जाती है. यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का काम करता है.