वजन बढ़ना आज कई लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है. इससे कई तरह की खतरनाक बीमारियां बढ़ रही हैं. ऐसे में खुद को फिट और वजन घटाने के लिए एक्सरसाइज और डाइट का बैलेंस होना जरूरी है. मोटे लोगों को अकसर लोग सलाह देते हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं ताकि उनका फैट कम हो सके. लेकिन ये कितना सच है चलिए जानें.
Slide Photos
Image
Caption
शरीर में जमा चर्बी को गलाने के लिए जरूरी है कि कम कैलोरी ली जाए और एक्सरसाइज कर फैट को जलाया जाए. वेट लॉस में पानी की भूमिका भी खूब है लेकिन क्या ये सच है कि ज्यादा पानी पीने से वजन घटाना आसान होता है? इसका जवाब हां है लेकिन पानी पीने का सही तरीका और समय क्या है ये जान लें.
Image
Caption
हार्वर्ड की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पानी पीने से वजन कम करना आसान हो जाता है. भोजन से पहले पानी पीने से वजन घटाने में काफी मदद मिलती है. इसका असर भी जल्द ही दिखने लगता है.
Image
Caption
वजन घटाने के लिए पानी पीने का सही समय बहुत जरूरी है. सुबह उठकर खाली पेट गुनगुना पानी पीना चाहिए. साथ ही दिन भर में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पानी पीते रहना चाहिए. एक साथ बहुत पानी पीने की जरूरत नहीं है.
Image
Caption
भोजन से पहले पानी पीने से आपका पेट भरा हुआ महसूस होता है और अधिक खाने की इच्छा नहीं होती है. इसके लिए खाने से आधा घंटा पहले पीएं पानी. कई बार लोग अपनी प्यास को भूख समझ लेते हैं और ज्यादा खा लेते हैं. ऐसे में पानी पीने से ओवरईटिंग से बचा जा सकता है.
Image
Caption
शरीर में पानी की उचित मात्रा बनाए रखने से मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है. इससे कैलोरी तेजी से बर्न होती है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है. लेकिन केवल पानी आपके वेट को कम नहीं कर सकता है ये भी ध्यान रखें. हाई फाइबर डाइट, लो कार्ब्स के साथ एक्सरसाइज जरूरी है.
Image
Caption
एक वयस्क व्यक्ति को एक दिन में 8-10 गिलास यानी लगभग 2-3 लीटर पानी पीने की सलाह दी जाती है. वहीं अगर आप वेट लॉस के लिए पानी पी रहे तो इसे 4 लीटर तक कर सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)