डीएनए हिंदीः डॉल्फिन (Dolphin) के पास सुनने की एक मजबूत पावर होती है लेकिन क्या आपको पता है कि डॉल्फिन अपने साथियों को कैसे पहचानती है? हाल ही में एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि डॉल्फिन के पास टेस्ट करने की भी मजबूत शक्ति होती है जिससे वह अपने परिवार और साथी को बिना देखे और सुने पहचान लेती हैं.
स्कॉटलैंड के सेंट एंड्रयूज विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया है कि डॉल्फिन अपने साथी को उनके यूरिन के स्वाद से पहचान लेती हैं. डॉल्फिन पानी के अंदर एक-दूसरे के यूरिन और अन्य उत्सर्जन के संपर्क में आती हैं. यह ठीक वैसे ही है जैसे मनुष्य एक दूसरे की गंध से पहचान लेता है. 

जानिए स्टडी में क्या आया सामने
स्कॉटिश महासागर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर विन्सेंट जेनिक और उनके सहयोगियों जेसन ब्रुक और सैम वाल्म्सली द्वारा किए गए अध्ययन में कहा गया है कि डॉल्फिन अपने साथियों की यूरिन को लंबे समय तक पहचानने की कोशिश करती है. प्रोफेसर जानिक ने इस स्टडी के बारे में समझाते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि डॉल्फिन न केवल अपने साथियों को स्वाद से पहचान सकती हैं बल्कि उनकी इंद्रियों से भी पहचानती हैं.
उन्होंने आगे बताया कि जहां स्वाद और गंध मनुष्यों के लिए एक दूसरे से जुड़े हुए अनुभव हैं. वहीं डॉल्फिन ने अपने विकास में गंध की भावना खो दी है और इसलिए शोधकर्ताओं द्वारा निर्धारित कार्य को हल करने के लिए स्वाद का उपयोग किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ेंः Top 10 Facts: भारत के 38 प्रतिशत लोग शाकाहारी हैं, जानिए और भी कई अनजाने फैक्ट्स

प्रोफेसर जानिक ने बताया 
प्रोफेसर जानिक बताते हैं कि हम अभी इस बारे में बहुत कम जानते हैं कि डॉल्फिन में स्वाद की भावना कैसे काम करती है. अन्य अध्ययनों से पता चला है कि उन्होंने खट्टा, मीठा या कड़वा जैसे कई सामान्य स्वाद खो दिए हैं लेकिन उनकी जीभ पर असामान्य संवेदी कोशिकाएं होती हैं जो शायद अन्य जानवरों के व्यक्तिगत स्वाद का पता लगाने में शामिल होती हैं. 
यह अध्ययन बरमूडा और हवाई में किया गया था. वहीं अगले स्टेप में शोधकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या डॉल्फिन मूत्र के स्वाद से अन्य डॉल्फिन के आहार के बारे में जानकारी भी निकाल सकती हैं?

ये भी पढ़ेंः Perfume ऐसे लगाएंं, झट दूर हो जाएगी पसीने की बदबू

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Study Dolphins can recognised mates by taste of their urine
Short Title
अपने साथियों को यूरिन के टेस्ट से पहचानती हैं Dolphins, स्टडी में हुआ खुलासा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: Zee News
Caption

Photo Credit: Zee News

Date updated
Date published
Home Title

अपने साथियों को यूरिन के टेस्ट से पहचानती हैं Dolphins, स्टडी में हुआ खुलासा