डीएनए हिंदीः गर्मियों के मौसम में पसीने की बदबू आना आम बात है. ऐसे में घर से बाहर जाने से पहले लोग परफ्यूम लगा लेते हैं पर फिर भी पसीने की महक से छुटकारा नहीं मिलता है. इसके पीछे का कारण गलत तरीके से परफ्यूम लगाना भी हो सकता है. 
परफ्यूम लगाने का फायदा तभी है जब उसे ठीक तरीके से लगाया जाए. आइए जानते हैं परफ्यूम लगाने के सही तरीके(Best ways to wear Perfume) के बारे में. 

पसीने वाली जगह पर लगाएं परफ्यूम 
शरीर के कुछ हिस्सों पर पसीने बहुत ज्यादा आते हैं.  ऐसे में एक समय के बाद बदबू आने लग जाती है, इसीलिए शरीर के जिस हिस्से में ज्यादा पसीने आते हैं वहीं परफ्यूम लगाना चाहिए. एक्सपर्ट्स के अनुसार कलाई, गर्दन, कुहनी, कपड़ों और कान के पीछे परफ्यूम लगाना अधिक उपयुक्त रहता है.  

ड्राई स्किन पर परफ्यूम लगाने से बचें 
ड्राई स्किन पर परफ्यूम लगाने से त्वचा में खुश्की अधिक हो जाती है और खुजली होने का भी खतरा होता है. इन वजहों से ड्राई स्किन पर परफ्यूम लगाने से बचना चाहिए. ड्राई स्किन हो तो भी अल्कोहल बेस्ड परफ्यूम लगाने से मना किया जाता है. 
कोशिश करनी चाहिए कि आप जब भी परफ्यूम लगाएं उससे पहले स्किन को अच्छे से मॉइश्चराइज कर लें. इससे परफ्यूम  की खुशबू का असर अधिक देर तक रहता है. 

ये भी पढ़ेंः Health Tips: आम खाने से पहले क्यों दी जाती है भिगोने की सलाह, जानिए

कपड़ों पर लगाएं परफ्यूम 
पसीने की महक से बचने का सबसे बढ़िया तरीका है कि आप परफ्यूम को कपड़ों पर लगाएं. ऐसा करने पर पसीने आने पर भी कपड़ों में से खूशबू आती रहती है. 
शरीर पर परफ्यूम लगाने से खुजली जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही परफ्यूम का असर भी जल्दी खत्म हो जाता है. 

ये भी पढ़ेंः Deepika Padukone की फिटनेस का राज है योगा! जानिए Yoga के 5 बड़े फायदे 
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
know the right way to use Perfume for long lasting fragnance
Short Title
Perfume ऐसे लगाएंं, झट दूर हो जाएगी पसीने की बदबू
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: Zee News
Caption

Photo Credit: Zee News

Date updated
Date published
Home Title

Perfume ऐसे लगाएंं, झट दूर हो जाएगी पसीने की बदबू