डीएनए हिंदी: नकारात्मक भावनाओं का असर जीवन में कई तरह से पड़ता है. लंबे समय से आपके दिमाग में उभर रहे नकारात्मक भावनाओं का प्रभाव आपके मन-मस्तिष्क के साथ-साथ आपके शरीर पर भी पड़ता है. यह केवल आपके सेहत पर ही प्रभाव नहीं डालता बल्कि आपकी आगामी सफलता में भी बाधक बन सकता है. अगर आप भी जूझ रहे हैं नकारात्मक भावनाओं (Negative Thoughts and Feelings) से तो इन्हें मन से हटाने के लिए इन पांच टिप्स को जरूर अपनाएं. 

'अब और नहीं'

निराशा (Negative Thoughts) में हम पुरानी बातों को याद करने लगते हैं. इस बीच कुछ ऐसी बातें भी सामने आती हैं, जिनसे निराशा और बढ़ जाती है. उस समय हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि उन पुरानी बातों को खुद पर हावी न होने दें और खुद से कहें 'अब और नहीं'. ऐसा करने से हम खुद को कई तरह के बुरे प्रभाव से बचा सकते हैं और नकारात्मकता को दूर कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Blue Tea : चीनी की बीमारी के लिए फ़ायदेमंद इस चाय में Health-Taste दोनों है

किसी पर दोष लगाएंगे तो उसका प्रभाव आप पर भी पड़ेगा

कई बार जब हम किसी व्यक्ति की आलोचना करते हैं और उस पर बिना कुछ समझे या जानें उस पर दोष भी लगाते हैं, तो उसका उलटा प्रभाव हम पर भी पड़ता है. इसलिए दूसरों की आलोचना करना आप पर भारी पड़ सकता है. आलोचना करने से हमारे भीतर भी नकारात्मक भावनाएं आती हैं और आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: Lobia Benefits: नॉन-वेज से बेहतर है ये Plant Based Protein, इसके सेवन से मिलेंगे कई फायदे

कुछ देर स्वयं को समय दें

स्वयं को समय देना एक सकारात्मक पहल है. ऐसा करने से आप आत्मचिंतन करते हैं और अपने पुराने और आने वाले समय के लिए सकारात्मक रूप से विचार करते हैं. कुछ देर मौन रहना भी एक अच्छी आदत है. इससे आपको अपने साथ अधिक जुड़ाव रखने में मदद मिलेगा. साथ ही आपके विचारों में सकारात्मक विचार आएंगे. 

खुद को व्यस्त जरूर रखें

नकारात्मक सोच को दूर रखने के लिए खुद को व्यस्त रखना एक अच्छा उपाय है. ऐसा करने से आपको बहुत फायदा होगा. व्यक्ति का मन-मस्तिष्क जब तक व्यस्त रहता है उस पर बुरे विचारों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Follow this easy way to remove negative thoughts
Short Title
Negative Thoughts को दूर करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीका
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Negative Thoughts, Lifestyle, Healthy Lifestyle, health, Negative Thoughts and Feelings, Negative Thoughts
Caption

सांकेतिक चित्र 

Date updated
Date published
Home Title

Negative Thoughts को दूर करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीका