Bad Cholesterol in Winter: ठंड के दिनों खांसी, जुकाम और सर्दी की समस्या काफी आम हो जाती है. यह मौसम दिल की सेहत के लिहाज से भी अच्छा नहीं होता है. सर्दियों में हार्ट स्ट्रोक के कई मामले सामने आते हैं. इन दिनों नसों में बैड कोलेस्ट्रॉल की समस्या भी बढ़ जाती है. नसों में खराब कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ जाना सही नहीं होता है. आइये जानते हैं कि सर्दियों में बैड कोलेस्ट्रॉल क्यों बढ़ जाता है और इसे कैसे कम कर सकते हैं.
सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है बैड कोलेस्ट्रॉल?
- ठंड में लोगों का लाइफस्टाइल काफी बदल जाता है. लोग इस मौसम में आलसी हो जाते हैं. एक्सरसाइज करना और बाहर निकलना कम कर देते हैं. इससे बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है.
- सर्दियों में लोग तला-भुना और फैटी फूड्स काफी खाते हैं. इस वजह से भी बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है. जंक फूड्स और फास्ट फूड्स खाने पर भी इसका बुरा असर पड़ता है.
सर्दियों का ये फल डायबिटीज के लिए हो सकता है रामबाण, फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप
- सर्दियों में खून गाढ़ा हो जाता है जिसके कारण दिल, फेफड़ों, और टांगों की नसों में क्लॉट बनने का खतरा रहता है. ज्यादा मीठा खाने से भी नसों में बैड कोलेस्ट्रॉल जमा होने लगता है.
- ठंडी की वजह से धमनियां सिकुड़ जाती है. जो ब्लड फ्लो को प्रभावित करता है. यह हार्ट से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है. इसके कारण दिल का दौरा आ सकता है.
कैसे रखें सेहत का ध्यान?
सर्दियों में बैड कोलेस्ट्रॉल की समस्या से बचे रहने और दिल का ख्याल रखने के लिए आपको कई बातों पर ध्यान देना होगा. अपने डेली रूटीन में योग और एक्सरसाइज को शामिल करें. हेल्दी डाइट लें. धूम्रपान न करें. शराब का सेवन न करें. समस्या बढ़ने पर डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गिरते तापमान के साथ बढ़ सकता है नसों में जमा Bad Cholesterol, जानें कंट्रोल करने के उपाय