डीएनए हिंदी: (White Sesame Seeds Reduce Bad Cholesterol Know How To Eat) आज के समय में हाई कोलेस्ट्रॉल एक आम समस्या हो गया है, लेकिन ये कब घातक बन जाता है. इसका पता हार्ट अटैक से लेकर स्ट्रोक आने पर लगता है, जिसकी वजह से कई बार लोगों की जान तक चली जाती है. ऐसे में इन जानलेवा बीमारियों का कारण बनने वाले बैड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोकने के लिए बेहद छोटे से दिखने वाले सफेद तिल सेहत के लिए रामबाण हैं. इनमें प्रोटीन से लेकर विटामिन, मिनरल्स और फाइबर भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. यह पाचन तंत्र से लेकर नसों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं. 

तिल को डाइट में शामिल करने के लिए ब्रेड या मिठाई में मिलाकर खाया जा सकता है. इनका नियमित सेवन से हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल कम हो जाता है. इनमें 15 प्रतिशत सैचुरेटेड फैट, 41 प्रतिशत पॉलीअनसैचुरेटेड फैट और 39 प्रतिशत मोनोअनसैचुरेटेड फैट पाया जाता है, जो नसों में जमा बैड कोलेस्ट्रॉल को साफ कर देता है. यह बैड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोकता है. यह कई रिसर्च में भी साबित हो चुका है. आइए जानते हैं इसके फायदे... 

तिल खाने से होते हैं ये छह फायदे

White Hair Remedies: बालों की सफेदी से हैं परेशान तो आजमा लें ये घरेलू नुस्खा, जड़ों तक काले और मजबूत हो जाएंगे बाल

कोलेस्ट्रॉल को करता है कंट्रोल

तिल के बीजों में हेल्दी फैट होता है. यह मोटाबॉलिज्म में सुधार करते हैं. इसके साथ ही इनमें मिलने वाला मेथिओनाइन बॉडी में बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को रोककर लिवर की पावर को भी बूस्ट करता है. एक ​रिसर्च के अनुसार, हर दिन मात्र 40 ग्राम सफेद तिल का सेवन करने से हाई हो चुका कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल हो जाता है. 

हड्डियां भी होती है मजबूत

तिल में मैग्नीशियम, कैल्शियम, जिंक और मैंग्नीज भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यह हड्डियों को मजबूत करने में बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद एमिनो एसिड और डाइट्री प्रोटीन मांसपेशियों को मजबूत करते हैं.

Foods To Avoid Cholesterol: इन फूड्स को आज ही थाली से कर दें बाहर, वरना नसों को ब्लॉक कर देगा कोलेस्ट्रॉल, जा सकती है जान 

लिवर भी रहता है हेल्दी

तिल में मिलने वाले पोषक तत्व लिवर को क्षमता को बढ़ाते हैं. यह इसकी पावर को बूस्ट करते हैं. इनमें मिलने वाला ट्रिप्टोफैन अच्छी नींद को बढ़ावा देता है. इसे बॉडी रिलैक्स होती है. कार्य क्षमता बढ़ती है. 

सूजन भी करता है कम

तिल के बीज शरीर में किसी भी वजह से आने वाली सूजन को कम करने में बेहद कारगर हैं.​गर्म तासीर रखने वाला तिल कपूर के साथ मिलाकर लगाने से सूजन को कम कर देता है.इसके साथ हार्ट से लेकर किडनी पर बीमारियों के खतरे को कम कर देता है. 

Diabetes Superfood: ये छोटा सा बीज खून में बढ़े शुगर को चूस लेगा, डायबिटीज ही नहीं, गंदा कोलेस्ट्रॉल और शरीर की चर्बी भी होगी कम

कैंसर के खतरे को कर देते हैं कम

तिल में एंटी एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ये कैंसर सेल्स को रोकते हैं. साथ ही लंग कैंसर से लेकर पेट के कैंसर और ल्यूकेमिया जैसी कोशिकाओं को अंदर ही अंदर नष्ट कर देते हैं. इसे कैंसर के बढ़ने का खतरा कम हो जाता है. 

स्किन के लिए भी हैं फायदेमंद

तिल का सेवन से लेकर इसका तेल लगाने से स्किन को कई पोषक तत्व मिलते हैं, जो स्किन को चमकदार बनाने के साथ ही झुर्रियों को दूर कर देते हैं. यह बालों को भी शाइनी और हेल्दी रखते हैं. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
white sesame seeds best nutrition and benefits of reduce high cholesterol ldl level know how to eat safed til
Short Title
नर्व्स में चिपके कोलेस्ट्रॉल को निचोड़ देंगे ये छोटे बीज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
White Sesame Seeds Benefits
Date updated
Date published
Home Title

नर्व्स में चिपके कोलेस्ट्रॉल को निचोड़ देंगे ये छोटे बीज, हड्डियों की मजबूती के साथ मिलेंगे ये 6 फायदे