जीवनशैली से संबंधित डायबिटीज का ग्राफ दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है. डायबिटीज के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. चिंता की बात यह है कि छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक कई लोग डायबिटीज का शिकार हो रहे हैं. ये एक ऐसी बीमारी है जिसे आप जड़ से ख़त्म नहीं कर सकते लेकिन इसे काबू में आसानी से कर सकते हैं. तो चलिए आपको आज एक ऐसी चीज के बारे में बताएं जिसे खाने से आपका पेट भी भरेगा और शुगर भी कम होगी. 

ये है गेहूं का चोकर. हालांकि अगर आप अपनी डाइट में साबुत आटे की रोटी खाते हैं तो इससे शुगर लेवल बढ़ता है. लेकिन चोकर खाने से ये कम होता है. 

साबुत आटे में ग्लाइसेमिक इंडेक्स अधिक और फाइबर की मात्रा कम होती है. फाइबर की मात्रा कम होने से आपका शुगर लेवल तेजी से बढ़ता है और मेटाबॉलिज्म धीमा रहता है. ऐसे में आपको आटे का सेवन नहीं करना चाहिए, बल्कि चोकर (गेहूं आदि के आटे से अलग किया हुआ छिलका जिसे चोकर कहते हैं) का सेवन करना चाहिए.

डायबिटीज रोगियों के लिए चोकर कैसे फायदेमंद है?

डायबिटीज वाले लोगों के लिए चोकर का सेवन बहुत फायदेमंद होता है. चोकर शर्करा चयापचय को उत्तेजित करता है और इस वृद्धि को रोकता है. फाइबर शुगर के अवशोषण में मदद करता है और पेट की चयापचय दर को बढ़ाता है. इससे भोजन से निकलने वाली चीनी जल्दी पच जाती है. चोकरयुक्त आटा इंसुलिन उत्पादन में मदद करता है. यह शरीर में इंसुलिन हार्मोन को उत्तेजित करने के साथ-साथ उसके उत्पादन को भी बढ़ाता है.

यह इंसुलिन शुगर को रक्त तक पहुंचने से रोकता है और डायबिटीज को नियंत्रित करने में मदद करता है. चोकर शुगर को बढ़ने से रोकता है और फास्टिंग शुगर को बढ़ने से रोकता है. इसके अलावा, यह कब्ज की समस्या से राहत देता है क्योंकि यह मल त्याग को उत्तेजित करता है. इससे मल त्याग भी बढ़ता है जिससे शुगर को नियंत्रित करने में मदद मिलती है.

डायबिटीज में चोकर का सेवन कैसे करें?
डायबिटीज में चोकर का सेवन कैसे करें यह जानना बहुत जरूरी है. इसलिए अगर आप एक कप लेते हैं तो उसमें 2 कप चोकर मिला लें. फिर रोटी बनायें. यह सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद है. इन सभी कारणों से चोकर का सेवन करना चाहिए.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Wheat bran is superfood in diabetes gehu ke chokar se kam hoga blood sugar know how to consume Wheat bran
Short Title
डायबिटीज में खा ली रफेज से भरी ये चीज तो ब्लड शुगर तुरंत होगा कंट्रोल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
डायबिटीज में गेहूं के चोकर के फायदे
Caption

डायबिटीज में गेहूं के चोकर के फायदे

Date updated
Date published
Home Title

 डायबिटीज में खा ली रफेज से भरी ये चीज तो ब्लड शुगर तुरंत होगा कंट्रोल

Word Count
432
Author Type
Author