Breakup Effect On Brain- रिश्ते में उतार चढ़ाव आना कोई बड़ी बात नहीं है, हालांकि कई बार इन उतार चढ़ाव की वजह से रिश्ता टूट भी जाता है. इन दिनों लोग जरा-जरा सी बात पर भी ब्रेकअप कर लेते हैं, आजकल ब्रेकअप बहुत आम बात हो गयी है. इतना ही नहीं रिश्ते का टूटना और फिर अगले ही (Breakup Effect On Brain) पल एक नए इंसान के साथ रिश्ते में चले जाना आज के दौर में एक नया ट्रेंड बन गया है. वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो अपने मन में प्यार को खोने का ख्याल भी नहीं लाते...

ऐसा ही एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां ब्रेकअप (Breakup) होने के बाद एक 25 साल की लड़की अपाहिज हो गई. इससे यह साबित होता है, कि आपकी मेंटल इलनेस (Mental Illness) आपको फिजिकली किस हद तक अफेक्ट कर सकती है.

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हैदराबाद के डॉक्टर सुधीर कुमार एमडी डीएम ने इस केस की जानकारी शेयर की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 25 साल की मिरियम (बदला हुआ नाम) कनाडा के एक प्रमुख संस्थान में एक ब्राइट ग्रेजुएट स्टूडेंट थी. 6 महीने पहले तक सब कुछ ठीक चल रहा था, महिला को चलने में कठिनाई और कमजोरी महसूस होने की शिकायत थी.  

यह भी पढ़ें: Bird Flu से 2 साल की बच्ची की मौत, जानें इस खतरनाक बीमारी के लक्षण और बच्चों को बचाने के उपाय

डॉक्टर्स को पहले तो इस मामले को नॉर्मल (Functional Neurological Disorder) लगा, लेकिन स्थिति गंभीर हो गई और वह व्हीलचेयर तक पहुंच गई. ऐसी स्थिति में डॉक्टर भी हैरान रह गए. बताया जा रहा है कि न्यूरोलॉजिस्ट द्वारा रेगुलर चेकअप के बावजूद वजह का महीनों पता नहीं लगा. वहीं महिला के ब्लड टेस्ट से लेकर एनसीएस/ईएमजी और MRI सभी जांच नॉर्मल थे. लड़की की हालत बिगड़ती जा रही थी. पांचवें महीने तक वह लड़की व्हीलचेयर पर आ गई, बिना सहारे के कुछ कदम भी चलना मुश्किल हो गया था. 

ब्रेकअप के बाद हुई ये बीमारी

कई कोशिशों के बाद डॉक्टरों की फंक्शनल न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर (FND) पर डॉक्टर्स की सहमति बनी. इस स्थिति में ब्रेन अपने सिग्नल को सही तरीके से भेजने और प्राप्त करने में फेल हो जाता है, जिसके कारण नर्वस सिस्टम स्ट्रोक या ट्यूमर के बिना फिजिकल लक्षण पैदा होने लगते हैं.

यह भी पढ़ें:  हेल्दी रहने के लिए जरूरी है 'Mental Fitness' मानसिक और शारीरिक रूप से रहेंगे मजबूत

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह बीमारी मानसिक तनाव या मानसिक कारकों के कारण हो सकती है, हालांकि यह पूरी तरह से एक मानसिक विकार नहीं है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि महिला में यह लक्षण एक मानसिक आघात (ब्रेकअप) के बाद पैदा हुए थे. लड़की का  ब्रेकअप एक ऐसे व्यक्ति से हुआ था, जिसे उसके परिवार ने स्वीकार नहीं किया था.

मानसिक तनाव का शरीर पर असर

मानसिक तनाव का असर शारीरिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है, इसमें कोई दो राय नहीं. इस मामले से यह साफ होता है कि जब हम रिश्तों और मानसिक तनाव की बात करते हैं, तो यह केवल मानसिक स्वास्थ्य तक सीमित नहीं रहता, बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है. बताते चलें कि अब लड़की पूरी तरह से ठीक है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.) 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
What is functional neurological disorder fnd 25 yrs old girl unable to walk after breakup effect on brain and health news
Short Title
Breakup का दर्द, शरीर में असर... 25 साल की लड़की के पैरों ने भी छोड़ा साथ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Breakup का दर्द, शरीर में असर... 25 साल की लड़की के पैरों ने भी छोड़ा साथ, डॉक्टर हैरान

Word Count
623
Author Type
Author