Foods to Avoid during High Uric Acid: सर्दियों में जोड़ों के दर्द की समस्या काफी बढ़ जाती है. ऐसा जोड़ों में जमा यूरिक एसिड की वजह से होता है. यूरिक एसिड के छोटे-छोटे क्रिस्टल जोड़ों के आसपास जमा हो जाते हैं जो तेज दर्द और सूजन का कारण बनते हैं. अगर आपको जोड़ों में भयंकर दर्द हो रहा है और इससे बचना चाहते हैं तो इन 5 चीजों से परहेज करना चाहिए. आइये आपको इनके बारे में बताते हैं.
जोड़ों के दर्द से बचने के लिए इन चीजों से करें परहेज
मीट और सीफूड्स
रेड मीट और सीफूड खाने से जोड़ों में दर्द की समस्या काफी हद तक बढ़ सकती है. ऐसे में आपको इन चीजों से परहेज करना चाहिए. जोड़ों में दर्द से परेशान लोग इन्हें खाने से बचें.
बीयर और शराब
अक्सर लोग पार्टी के मौके पर शराब या बीयर पी लेते हैं. लेकिन यह सही नहीं होता है. शराब में प्यूरीन की मात्रा अधिक होती है जिससे यूरिक एसिड और जोड़ों का दर्द बढ़ सकता है.
इन 3 पत्तों से बनी चटनी साफ कर देगी यूरिक एसिड, ऐसे करें तैयार
मीठे चीजों से बचें
मीठी चीजों खासकर मीठे पेय पदार्थ से बचना चाहिए. मीठे पेय पदार्थ में फ्रुक्टोज की मात्रा अधिक होती है जो गाउट, गठिया और जोड़ों के दर्द की समस्या को बढ़ाता है. इससे बचना चाहिए.
न खाएं ये हरी सब्जियां
सर्दियों में लोग हरी सब्जियां खूब खाते हैं यह सेहत के लिए भी अच्छी होती हैं. लेकिन हाई यूरिक एसिड और जोड़ों के दर्द से परेशान लोगों को पालक, फूलगोभी, मशरूम, हरी मटर जैसी हाई प्यूरिन सब्जियों को खाने से बचना चाहिए.
ये दालें न खाएं
उड़द, अरहर,चना,मसूर, राजमा इन चीजों से परहेज करना चाहिए. इन्हें खाने से तेजी से यूरिक एसिड लेवल बढ़ सकता है. जो जोड़ों के दर्द का कारण बनता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
खबरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कड़ाके की ठंड में तड़पा रहा जोड़ों का दर्द, तो आज ही बना लें इन 5 फूड से दूरी