डीएनए हिंदी: डायबिटीज एक लाइलाज बीमारी है. यह पूरे शरीर को प्रभावित करती है. जब अग्न्याशय पर्याप्त इंसुलिन का उत्पादन करने में असमर्थ होता है. यही डायबिटीज की समस्या पैदा करता है.  यह दो टाइप का होता है. डायबिटीज टाइप 1 और टाइप 2. इन दोनों के लक्षण भी अलग होते हैं. डायबिटीज पैर में दो तरह की समस्याओं की वजह बन सकता है. इनमें एक न्यूरोपैथी और दूसरी फेरिफेरल वैसक्यूलर डिजीज है. डायबिटीज न्यूरोपैथी में पैरों की नसों को प्रभावित करती है. वहीं फेरिफेरल वैसक्यूलर डिजीज में ब्लड सर्कुलेशन को खबरा करती है. इसके लक्षण पैरों में दिखाई देते हैं. ब्लड शुगर हाई होने पर यह और घातक रूप ले सकते हैं. आइए जानते हैं डायबिटीज के लक्षण और बचाव

पैरों में दर्द और झुनझुनी हैं डायबिटीज के लक्षण

एक्सपर्टस के अनुसार, डायबिटीज न्यूरोपैथी पैरों की नसों को नुकसान पहुंचाती है, इसकी वजह से पैरों में दर्द और झुनझुनी शुरू हो जाती है. इसके साथ ही यह पाचन तंत्र को भी प्रभावित करती है. इसे दिल की नसों को भी नुकसान पहुंचता है, जिसे दिल की बीमारियां बढ़ सकती है. कुछ लोगों में यह लक्षण हल्के तो कुछ में बहुत ही भयानंक तरीके से दिखाई देते हैं. 

पैरों में आ सकते हैं छाले

पैरों में छाले होने की वजह भी डायबिटीज का संकेत हो सकता है. पैरों में घाव की दिक्कत दिखाई देती है. डायबिटीज के लगभग 15 से 20 प्रतिशत मरीजों में इस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं. यह पैरों और तलवों में दिखते हैं. यह ब्लड शुगर हाई होने की भी एक प्रमुख वजह है. 

एथलीट फुट की समस्या भी है डायबिटीज

पैरों में एथलीट फुट सहित पैर की जटिलताओं के विकास को प्रभावित करती है. एथलीट फुट एक संक्रमण है. इसमें पैरों में खुजलीख् लाल और दरारे आ जाती है. यह एक पैर में भी हो सकती है. 

तलवों की खाल हो जाती है टाइट

डायबिटीज के लक्षणों में पैरों तलवों और अंगूठों, उंगलियों के बीच कठोर खाल निर्माण हो जाता है. यह पैर के नीचे भी कठोर त्वचा को बढ़ाते हैं. यह कई बार खराब फिटिंग वाले जूते या त्वचा की समस्या की वजह से भी होते हैं, जबकि कॉर्न जूतों के दबाव की वजह से होते हैं. 

हाई ब्लड शुगर से नाखूनों हो जाता है इंफेक्शन

हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों में आॅनिकोमाइकोसिस नामक फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. यह पैर की उंगलियों और नाखूनों को प्रभावित करता है. इसे पैरों के नाखून पीले पड़ जाते हैं. इनमें दरारें आ जाती है. नाखून भंगुर होकर उखड़ने लगते हैं. ऐसी स्थिति में ब्लड शुगर को कंट्रोल करना बेहद जरूरी होता है. 

पैरों में गैंग्रीन की समस्या

डायबिटीज के रोगियों में पैरों में गैंग्रीन की समस्या भी हो सकती है. यह पैर के साथ ही उंगलियों को प्रभावित करती है. इसमें ब्लड और आॅक्सीजन की आपूर्ति करने वाली नसें बंद हो जाती है. इसके बढ़ने पर पैरों में जटिल समस्या खड़ी हो जाती है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
these diabetes symptoms see on legs to control high blood sugar 6 signs is very harmful for your body
Short Title
पैरों में दर्द और झुनझुनी हो सकते हैं हाई ब्लड शुगर के संकेत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Diabetes High Blood Sugar Symptoms
Date updated
Date published
Home Title

पैरों में दर्द और झुनझुनी हो सकते हैं हाई ब्लड शुगर के संकेत, ये 6 लक्षण दिखते ही हो जाए सतर्क