आजकल की खराब जीवनशैली (Bad Lifestyle) और गड़बड़ खानपान के कारण बड़ों की तरह बच्चों की हड्डियां भी कमजोर (Signs of Weak Bones) हो रही हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके पीछे और भी कई कारण हो सकते हैं. इन कारणों में विटामिन-डी (Vitamin D) और कैल्शियम की कमी शामिल हैं. इसके अलावा हड्डियों की कमजोरी की समस्या अनुवांशिक भी हो सकती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे (Weak Bones in Children Symptoms) में बताने जा रहे हैं, जो बच्चों के कमजोर हड्डियों की ओर इशारा करते हैं. इन लक्षणों पर तुरंत ध्यान देना जरूरी है.
बच्चों में हड्डियां कमजोर होने के सामान्य लक्षण
- हड्डियों में दर्द या सूजन
- थकान और कमजोरी
- हड्डियों का झुकना या टूटना
- शारीरिक विकास में देरी
- बार-बार चोट लगना
यह भी पढ़ें- गरमा-गर्म खाना या चाय बन सकता है कैंसर का कारण, जानें क्या है इसकी बड़ी वजह : Study
क्या करें?
- ऐसी स्थिति में बच्चों को पौष्टिक आहार दें. जिसमें कैल्शियम, विटामिन डी, और प्रोटीन से भरपूर खाद्य पदार्थ शामिल हों. बता दें कि दूध, दही, पनीर, हरी पत्तेदार सब्जियां, फल, मछली और अंडे से कैल्शियम व सूरज की रोशनी, अंडे की जर्दी, मछली और मशरूम से विटामिन डी मिलता है.
- इसके साथ बच्चों को नियमित रूप से एक्सरसाइज कराएं. ऐसा करने से हड्डियों और मांसपेशियों में मजबूत आती है. इसके लिए दौड़ना, कूदना, तैरना और साइकिल चलाना किया जा सकता है. विटामिन डी के लिए बच्चों को सुबह के समय कम से कम 30 मिनट धूप में खेलने दें.
इन बातों का रखें ध्यान
हड्डियां जीवन भर मजबूत बनी रहे, इसके लिए बचपन से ही इसका ध्यान रखना जरूरी है. इसके लिए बच्चों को पौष्टिक आहार खिलाएं, नियमित व्यायाम के लिए प्रोत्साहित करें और उन्हें धूप में खेलने को कहें. ऐसा करने से हड्डियां मजबूत रहेंगी और आप स्वस्थ जीवन जी सकेंगे.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
(ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से)
- Log in to post comments
बच्चों के शरीर में दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सतर्क, हड्डियों की कमजोरी के हो सकते हैं संकेत