हाल ही में आए एक शोध के मुताबिक, रेटिना (Retina) की मोटाई का कम होना टाइप 2 डायबिटीज और डिमेंशिया जैसी बीमारियों का शुरुआती संकेत हो सकता है. इतना ही नहीं, इस शोध में बताया गया कि रेटिना में होने वाले बदलाव कई (Medical Research) बीमारियों से जुड़े होते हैं. इसके लिए वैज्ञानिकों ने बहुत बारीकी से रेटिना का नक्शा (Retina Map) तैयार किया है. बता दें कि यह शोध ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों के नेतृत्व में किया गया और इसमें 50,000 से अधिक आंखों का गहन विश्लेषण किया गया है. 

स्टडी में क्या पता चला? 
ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों के नेतृत्व में किए गए एक अंतरराष्ट्रीय शोध में ये बात सामने आई है कि रेटिना की मोटाई का कम होना टाइप 2 डायबिटीज और डिमेंशिया जैसी बीमारियों का शुरुआती संकेत हो सकता है. मेलबर्न के वॉल्टर और एलाइजा हॉल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च (WEHI) के वैज्ञानिकों ने 50,000 से अधिक लोगों की आंखों का विश्लेषण किया, ताकि इस बात को समझा जाए कि रेटिना में होने वाले बदलाव बीमारियों से किस तरह से जुड़े होते हैं.  

यह भी पढ़ें: Alcohol Consumption: शराब पीने से क्या होता है शरीर में बदलाव, वाकई दूर होती है थकान-चिंता? पढ़ें ये रिपोर्ट

तैयार किया रेटिना का नक्शा
इसके लिए वैज्ञानिकों ने बारीकी से रेटिना का नक्शा तैयार किया, जिसमें पाया गया कि रेटिना का पतला होना टाइप-2 डायबिटीज, डिमेंशिया और मल्टीपल स्क्लेरोसिस जैसी आम बीमारियों से जुड़ा होता है. बता दें कि रेटिना आंख के पीछे एक प्रकाश-संवेदनशील परत होती है और ये हमारे केंद्रीय तंत्रिका तंत्र का हिस्सा होती है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि डिमेंशिया, डायबिटीज और एमएस जैसी बीमारियां इस तंत्र के कमजोर होने या गड़बड़ी से जुड़ी होती हैं. 

एक्सपर्ट की क्या है राय? 
डब्ल्यूईएचआई के प्रमुख शोधकर्ता विकी जैक्सन के मुताबिक, इस खोज से पता चलता है कि रेटिना इमेजिंग का इस्तेमाल केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को समझने और बीमारियों का पता लगाने के लिए किया जा सकता है. इन नक्शों से मिली बारीक जानकारी ये बताती है कि रेटिना की मोटाई और कई सामान्य बीमारियों के बीच गहरा संबंध है. 

यह भी पढ़ें: क्या है लिविंग विल? जानें क्यों 'Right to Die with Dignity' को लेकर छिड़ गई है बहस

AI की मदद 
शोध में UK और अमेरिका के वैज्ञानिक भी शामिल थे और AI की मदद से टीम ने 50,000 नक्शे तैयार किए, इसमें हर रेटिना के 29,000 से अधिक बिंदुओं का विश्लेषण किया. इसमें 294 ऐसे जीन की पहचान हुई, जो रेटिना की मोटाई को प्रभावित करते हैं और बीमारियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ऐसे में आंखों की नियमित जांच के जरिए इन बीमारियों की पहचान और नियंत्रण में मदद मिल सकती है.

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
new medical research reveals that retinal thickness may detect type 2 diabetes and dementia symptoms in eyes health news
Short Title
आंखों से लग जाएगा Type 2 Diabetes और Dementia का पता: Study
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Retinal Thickness Detect Type 2 Diabetes And Dementia
Caption

Retinal Thickness Detect Type 2 Diabetes And Dementia

Date updated
Date published
Home Title

आंखों से लग जाएगा Type 2 Diabetes और Dementia का पता, रेटिना की मोटाई का है कई बीमारियों से कनेक्शन: Study

Word Count
466
Author Type
Author