डीएनए हिंदीः अमूमन लोगों को यही लगता है कि जब ब्लड में ग्लूकोज लेवल हाई होता है तो मुंह सूखने के साथ प्यास बहुत लगती है और पानी ज्यादा पीने से पेशाब आती है. थकान-कमजोरी भी इसके शुरुआती संकेतों में गिने जाते हैं. ये सच है कि ऐसा होता है लेकिन इससे आगे की बात करें तो कई और संकेत शुगर के बढ़ने के ऐसे हैं जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे. 

कई बार हमारे शरीर में ऐसी समस्याएं होती हैं जिसे हम आम बीमारी समझ कर इग्नोर करते रहते हैं लेकिन आपको बता दें कि ये संकेत भी डायबिटीज के होते हैं और अगर आपको डायबिटीज है तो ये ब्लड शुगर बढ़ने का भी संकेत देते हैं. इसलिए आपको आज उन संकेतों के बारे में बता रहे हैं जिसे आप शायद ही शुगर बढ़ने का संकेत समझेंगे.

खतरनाक लेवल पर शुगर के बढ़ने का ये संकेत हैं ये

1-अगर आपका मूड अचानक से आए दिन चिड़चिड़ा हो रहा है. आपको बिना बात ही गुस्सा आते रह रहा है तो शुगर चेक करा लें.

2-अगर आपके मुंह से पके फलाें की महक आ रही या ऐसा लग रहा कि सांस की महक बदल रही तो ये मुंह में दिक्कत से ज्यादा शुगर के बढ़ने का संकेत है.

3- अगर आपके कंधे में लगातार दर्द बना रह रहा तो ये भी हाई ब्लड शुगर का संकेत है.

4- अगर आपको घबराहट महसूस हो रही या अचानक से दिल की धड़कन बढ़ रही तो ये लो ब्लड प्रेशर के साथ शुगर बढ़ने का भी संकेत हो सकता है.

5-अगर आपको बहुत नींद आ रही या थकान और कमजोरी महसूस हो रही तो ये भी शुगर के बढ़ने का ही संकेत है.

तो इन संकेतों को मिलने पर आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें और शुगर की जांच जरूर करा लें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News
 पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
early diabetes warning symptoms often unnoticed blood sugar high sing bad breath mood nervousness fatigue
Short Title
शुगर बढ़ने के ये संकेत शायद ही जानते होंगे आप, डायबिटीज के छुपे लक्षण हैं गंभीर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Unnoticed high blood sugar sign
Caption

Unnoticed high blood sugar sign

Date updated
Date published
Home Title

ब्लड में शुगर बढ़ने के ये संकेत शायद ही जानते होंगे आप, डायबिटीज के छुपे लक्षण हैं गंभीर

Word Count
348