डीएनए हिंदीःअगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आपको नाश्ते के समय फूड के चयन में काफी सावधानी रखने की जरूरत होगी क्योंकि एक छोटी सी भूल न केवल आपका शुगर लेवल हाई कर देगी बल्की आपको गंभीर स्थिति में भी पहुंचा सकती है. नाश्ता हमेशा ऐसा रखें जो आपका पेट लंबे समय तक भरा रखे और शुगर के लेवल को डाउन भी करे.

रफेज और प्रोटीन से भरा नाश्ता लेना शुगर के मरीज के लिए बेस्ट नाश्ता होता है, लेकिन कुछ हेल्दी चीजे भी ऐसी होती हैं जो शुगर के स्तर को बढ़ा सकती हैं, इसलिए सबने पहले ये जान लें क्या हैं और उसके बाद जानें कि क्या चीजें खाना चाहिए.

 सुबह उठते ही महसूस हो रही ये परेशानी तो समझ लें ब्लड शुगर है हाई, डायबिटीज में खतरे का संकेत    

नाश्ते में कभी शामिल न करें ये चीजेंः Avoid Such Thing In Breakfast

जूसः नाश्ते में कभी किसी भी चीज का जूस न लें. खास कर किसी फल या सब्जी का. आप सुबह के समय आयुर्वेदिक पत्तियों आदि का जूस जरूर पीएं लेकिन किसी फल का जूस न लें, क्योंकि फलों में मौजूद शुगर तुरंत फ्रूक्टोज में बदल का शुगर के लेवल को हाई कर देती है. 

गेहूं का दलिया या रोटीः हाई कार्ब्स वाली कोई चीज आप नाश्ते में न लें. भले ही गेहूं का दलिया ही क्यों न हो. ये हाई ग्लासेमिक इंडेक्स फूड है जो शुगर को स्पाइक कर सकता है, ऐसे ही गेहूं की रोटी आदि को खाने भी बचें.

कॉफी या चायः कॉफी और चाय सुबह अगर आप बेड टी के रूप में और फिर नाश्ते में भी लेते हैं तो इसे बंद करें. या इसे लेना है तो लेने से पहने कम से कम 2 गिलास पानी जरूर लें, क्योकि कॉफी और चाय डिहाइड्रेशन का कारण बनते हैं और सुबह के समय पानी की कमी ज्यादा शरीर में होती है. पानी की कमी से भी शुगर हाई होता है. 

डायबिटीज में कोमा तक पहुंचा सकती है इमली, अचानक से ब्लड शुगर कर देती है कम 

क्या खाना बेस्ट होगा

नाश्ते में प्रोटीन और रफेज बढ़ाएं- नाश्ते में अंडा, दूध, ओट्स, बाजरे का दलिया, मक्के का दलिया, अकुरित अनाज, साबुत फल जैसे अमरूद, कीवी, संतरा आदि लें, सब्जियों से बना उपमा, सूजा या ओट्स से बनी इडली आदि लें. आप चाहें तो सत्तू का पराठा बना लें, बेसन का सब्जियों के साथ  चिला बना लें,

वसा भी है जरूरी-डायबिटीज के मरीज यह सोचते हैं कि अगर फैट का ज्यादा सेवन करेंगे तो इससे ब्लड शुगर बढ़ सकती है. हालांकि ज्यादा फैट का सेवन करने से कई दिक्कतें हैं लेकिन बॉडी के लिए फैट भी जरूरी है. फैट से बॉडी को विटामिन-ए, डी, ई और के मिलते हैं जो बॉडी को एनर्जी देने का काम करते हैं. इसलिए डायबिटीज के मरीज डाइट में फैट का भी सेवन करें. हालांकि फैट का सीमित मात्रा में सेवन करें. नाश्ते में अंडे, मछली और बादाम को शामिल कर सकते हैं. 

नसों में जमी वसा से लेकर पेट की चर्बी तक को गला देगी ये 10 ईजी हाेम एक्सरसाइज 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
diabetes patients avoid food list what eat in breakfast to reduce blood sugar stomach full long time
Short Title
सुबह ब्रेकफास्ट में कभी न खाएं ये चीजें, तुरंत होगा ब्लड शुगर हाई
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Diabetes Alert: शुगर के मरीज नाश्ते के दौरान कभी न करें ये गलतियां
Caption

Diabetes Alert: शुगर के मरीज नाश्ते के दौरान कभी न करें ये गलतियां

Date updated
Date published
Home Title

Diabetes Alert: सुबह ब्रेकफास्ट में कभी न खाएं ये चीजें, तुरंत होगा ब्लड शुगर हाई