डीएनए हिंदीः ब्लड शुगर अगर आपका हमेशा ही फ्लेक्चुएट करता रहता है तो आपको हमेशा सतर्क रहने की जरूरत होगी. डायबिटीज में अधिकतर ही शुगर अचानक से बहुत हाई हो जाता है, ऐसे में तुरंत कुछ चीजें लेने से ग्लूकोज लेवल को ब्लड में नार्मल किया जा सकता है. शुगर का हाई होना बेहद खतरनाक होता है, इसलिए डायबिटीज के मरीज को अपने साथ और घर में कुछ चीजें जरूर रखनी चाहिए जो शुगर को नॉर्मल करती हैं,

 शुगर अचानक बढ़ते ही 2 काम जरूर करें

शुगर अगर हाई हो तो दो काम सबसे पहले करना चाहिए, पहला तुरंत वॉक चालू कर दें और दूसरे जितना हो सके उतना पानी पीएं, ऐसा करने के दो फायदे होंगे. एक तो पानी से यूरिन ज्यादा होगी जिससे शुगर बाहर निकल जाएगी. दूसरे टहलने से ऊर्जा खपत होगी और शुगर नॉर्मल होने लगेगी. 

बढ़ते डायबिटीज से हैं परेशान तो अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खें, कंट्रोल हो जाएगा ब्लड शुगर

इन होम रेमेडी की मदद से कम करें शुगर

1- एक लीटर पानी में आधा कप सेब के सिरके काे डाल कर बारी-बारी से पीते रहें, ये तेजी से शुगर के स्तर के कम करने का काम करता है. 

2- दालचीनी की चाय पीएं. दालचीनी में एंटी डायबिटिक गुण पाए जाते हैं. इसके सेवन से ब्लड शुगर को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है. इसके लिए एक गिलास गुनगुने गर्म दूध में एक चम्मच दालचीनी मिलाकर सेवन करें.

3-अगर आपने कुछ खाया नहीं है तो दूध में ओट्स मिलाकर खा लें, हाई फाइबर डाइट भी शुगर को कंट्रोल करने में मददगरा होती है. इसके सेवन से मोटापा, मधुमेह और उच्च रक्तचाप में बहुत जल्द आराम मिलता है.

 बढ़ी शुगर के लिए काल है कालमेघ जड़ी, डायबिटीज जैसी 6 बीमारियों में है 'अमृत' समान   

4-मधुमेह के मरीजों के लिए अखरोट भी फायदेमंद साबित होता है। इसमें ट्रिप्टोफैन पाया जाता है जो मधुमेह में भी फायदेमंद साबित होता है। इसके लिए रात में सोने से पहले रोजाना 1-2 अखरोट जरूर खाएं। इसके सेवन से बैड कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल करने में मदद मिलती है.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
daibetes increasing insulin in blood naturally reduce sugar immediately consume Cinnamon Walnuts Apple Cider
Short Title
हाई ब्लड शुगर तुरंत नॉर्मल कर देती हैं ये 4 चीजें, डायबिटीज रोगी घर में जरूर रखे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Blood Sugar Remedy
Caption

Blood Sugar Remedy

Date updated
Date published
Home Title

हाई ब्लड शुगर तुरंत नॉर्मल कर देती हैं ये 4 चीजें, डायबिटीज रोगी घर में जरूर रखें