Diabetes Cause Health Problems: ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाने पर शरीर पर बुरा असर पड़ता है. डायबिटीज होने पर बार-बार प्यास लगना, बार-बार पेशाब जाना, थकान और वजन कम होने जैसी समस्याएं होती हैं. इसके अलावा भी शरीर में कई बदलाव देखने को मिलते हैं. हाई ब्लड शुगर लेवल के कारण शरीर में यह 5 आम समस्या नजर आ सकती हैं. आपको इन्हें इग्नोर करने की वजाय डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए. आइये आपको इन सभी सेहत संबंधी समस्याओं के बारे में बताते हैं.
डायबिटीज के कारण हो सकती हैं ये 5 समस्याएं
किडनी की समस्या
हाई ब्लड शुगर लेवल के कारण किडनी के फिल्टर करने की क्षमता प्रभावित होती है. ऐसे में पेशाब में प्रोटीन आने, ब्लड प्रेशर बढ़ने और अंत में किडनी फेल होने की समस्या तक हो सकती है. इस स्थिति से बचने के लिए ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखना चाहिए.
नसों की समस्या
अगर डायबिटीज के कारण नसों को नुकसान होता है तो इसे डायबिटिक न्यूरोपैथी कहते हैं. इसकी वजह से हाथ-पैरों में झुनझुनी हो सकती है. कई बार सुन्नता, जलन और तेज दर्द महसूस हो सकता है.
रसोई में मौजूद ये 4 चीजें कम करेंगी नसों में जमा Bad Cholesterol, ऐसे करें इनका सेवन
पैरों में घाव होना
कई बार डायबिटीज मरीज को हाई ब्लड शुगर लेवल के कारण फंगल इंफेक्शन और अल्सर का खतरा भी रहता है. डायबिटीज की वजह से नसों की सेंसिटिविटी कम होती है जिसके कारण इंफेक्शन जल्दी फैल सकता है. बचने के लिए पैरों की नियमित जांच करवाएं.
हार्ट संबंधी रोग
डायबिटीज में जब ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है तो नसों को नुकसान होता है. ऐसे में हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा रहता है. आपके लिए डायबिटीड का बढ़ना हार्ट की बीमारियों को बढ़ा सकता है. बचने के लिए फैटी और प्रोसेस्ड फूड खाने से बचें.
आंखों से जुड़ी समस्या
ब्लड शुगर लेवल हाई होने पर आंखों की ब्लड वेसेल्स डैमेज हो सकती हैं. इसे डायबेटिक रेटिनोपैथी कहते हैं. इसके कारण धुंधला दिखाई देता है और आंखे कमजोर हो सकती हैं. गर आपको यह समस्या है तो आंखों की जांच कराएं. इन सभी स्थितियों को अनदेखा नहीं करना चाहिए.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Diabetes Warning Signs
ब्लड शुगर लेवल बढ़ने तक सीमित नहीं है Diabetes, आपको हो सकती हैं ये 5 समस्याएं