डीएनए हिंदी: गलत खानपान और खराब दिनचर्या वजह से दिल से जुड़ी समस्याएं बढ़ती जा रही है. इनमें ब्लड प्रेशर से लेकर कोलेस्ट्रॉल तक शामिल है. यह कोलेस्ट्रॉल हार्ट अटैक (Heart Attack) से लेकर ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) की वजह बनता जा रहा है. ऐसे में कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए डाइट में इन 6 फूड्स को शामिल कर सकते हैं. यह आपका कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के साथ ही हार्ट को हेल्दी रखता है.
इन 6 फूड्स को डाइट में करें शामिल
जामुन खाना दिल के लिए बेहद फायदेमंद है. इसमें भरपूर मात्रा में पोटैशियम होता है. इसके नियमित सेवन से ब्लड प्रेशर कंट्रोल (Blood Pressure Control) रहता है. इसके साथ ही यह हार्ट अटैक से लेकर स्ट्रोक को क्योर करता है.
हल्दी का करें नियमित सेवन
हल्दी में बहुत सारे औषधिय गुण होते है. यह हार्ट की बीमारियों से जुड़े खतरे को भी दूर करती है. इसकी वजह हल्दी में करक्यूमिन पाया जाता है, जो दिल के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. इसके साथ ही हल्दी में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स कोलेस्ट्रॉल को कम करने का काम करते हैं.
अंगूर में भी होते हैं पोषक तत्व
अंगूर भी बहुत सारे पौषक तत्वों से भरपूर है. इसमें पॉलीफेनोल और फेनोलिक एसिड पाया जाता है. यह दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को दूर करता है.
मछली में होता है फैटी एसिड
मछली में पाएं जाने वाले पोषक तत्वों में ओमेगा 3 और फैटी एसिड्स भी शामिल है. यह दिल से जुड़ी बीमारियों को दूर करते हैं. इसे डाइट में शामिल करने से कोलेस्ट्रॉल भी कम रहता है.
दिल को सही रखता है बादाम
बादाम हार्ट के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. इसमें ओमेगा 3, फैटी एसिड्स और एंटीऑक्सडेंट्स मौजूद है. यह दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा दूर कर देता है.
डाइट में शामिल करें हरी सब्जियां
सर्दियों में हरी सब्जियों का सेवन जरूरी करें. डाइट में मेथी, बथुआ शामिल करने से बहुत ही फायदा मिलता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल की बीमारियों से बचना है तो रोज खाएं ये 6 फूड्स, ब्लड प्रेशर से लेकर कोलेस्ट्रॉल तक रहेगा कंट्रोल