डीएनए हिंदी: फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की घोषणा हो चुकी है. अब केंद्र सरकार ने ITR को लेकर बड़ा बदलाव किया है. अब तक किसी भी तरीके से आय होने पर वरिष्ठ नागरिकों को भी इनकम टैक्स देना पड़ता था. लेकिन सरकार ने अब 75 वर्ष से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को इसपर छूट दे दी है. दरअसल जिन वरिष्ठ नागरिकों को सिर्फ पेंशन और ब्याज से आय होती है उन्हें अब आयकर रिटर्न (Income Tax Return) भरने की जरुरत नहीं है.
यह ट्वीट फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के ऑफिशियल अकाउंट पर किया गया है-
As announced in Budget FY 2022-23, senior citizens above 75 years of age, having only pension and interest income, are now exempted from filing Income Tax Return. #PromisesDelivered pic.twitter.com/iuyIzyQPnJ
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) January 5, 2023
यह भी पढ़ें: Personal Loan: अपने पर्सनल लोन की EMI को करना है कम, अपनाएं ये ट्रिक्स
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ITR Update: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब इन लोगों को ITR भरने की नहीं होगी जरुरत