90-Hour Workweek: लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एस.एन. सुब्रमण्यम के 90 घंटे काम करने वाले बयान पर देशभर में बहस छिड़ी हुई हैं. उनकी टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना हुई, जिसमें कई मशहूर हस्तियों ने भी प्रतिक्रिया दी. हालांकि, कंपनी की एचआर (HR) हेड सोनिका मुरलीधरन ने इस बयान को गलत समझे जाने का दावा किया. उन्होंने कहा कि चेयरमैन ने ऐसा कभी नहीं कहा कि कर्मचारियों को 90 घंटे काम करना चाहिए. 

क्या है पूरा मामला?
हाल ही में लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन एस.एन. सुब्रमण्यम ने एक आंतरिक बैठक में कहा कि कर्मचारियों को 90 घंटे प्रति सप्ताह काम करना चाहिए. इस दौरान उन्होंने यह भी जोड़ा कि 'अगर मैं कर्मचारियों को रविवार को भी काम करा सकता, तो मुझे खुशी होती, क्योंकि मैं खुद रविवार को काम करता हूं.' उनकी टिप्पणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने यह भी कहा, कितनी देर तक आप अपनी पत्नी को देख सकते हैं?' इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा.

एचआर हेड का बचाव
इस विवाद के बाद, L&T की एचआर हेड सोनिका मुरलीधरन ने इस बयान का बचाव करते हुए कहा कि सुब्रमण्यम के शब्दों को संदर्भ से बाहर निकालकर पेश किया गया. उन्होंने एक लिंक्डइन पोस्ट में लिखा, 'यह देखना बेहद निराशाजनक है कि हमारे एमडी और चेयरमैन के शब्दों को गलत संदर्भ में समझा गया, जिससे गलतफहमियां और अनावश्यक आलोचना हुई.' सोनिका ने दावा किया कि सुब्रमण्यम का बयान केवल एक अनौपचारिक टिप्पणी थी. उन्होंने चेयरमैन के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा, 'वह कर्मचारियों को परिवार का हिस्सा मानते हैं और एक प्रेरणादायक और सशक्त वातावरण प्रदान करते हैं. उनके नेतृत्व में काम करना एक जीवन बदलने वाला अनुभव है.'

90-Hour Work Week

सेलेब्रिटीज और उद्योगपतियों की प्रतिक्रियाएं
चेयरमैन के बयान पर सिर्फ आम जनता ही नहीं, बल्कि मशहूर हस्तियों और उद्योगपतियों ने भी प्रतिक्रिया दी थी. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने इस बयान को 'चौंकाने वाला' बताया. वहीं, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला, आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी इस विचार की आलोचना की. 


ये भी पढ़ें: Rupee vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, जानिए गिरावट के कारण और असर


सवालों के घेरे में वर्क-कल्चर
यह विवाद एक बार फिर भारतीय कंपनियों में वर्क-कल्चर और कर्मचारियों के अधिकारों पर बहस छेड़ चुका है. जहां एक ओर कंपनियां प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए अधिक काम पर जोर दे रही हैं, वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य भी चर्चा का विषय बन गया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी

Url Title
90 hour workweek remark by the l t chairman backed by the company hr head in a linkedin statement has been misinterpreted by people
Short Title
'गलत समझा गया..,' L&T चेयरमैन के '90 घंटे काम' वाले बयान पर अब कंपनी की HR ने कि
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
90-Hour Work Week
Date updated
Date published
Home Title

'गलत समझा गया..,' L&T चेयरमैन के '90 घंटे काम' वाले बयान पर अब कंपनी की HR ने किया बचाव, पढ़ें पूरी बात

Word Count
457
Author Type
Author