'गलत समझा गया..,' L&T चेयरमैन के '90 घंटे काम' वाले बयान पर अब कंपनी की HR ने किया बचाव, पढ़ें पूरी बात

हाल ही में लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन एस.एन. सुब्रमण्यम ने एक आंतरिक बैठक में कहा कि कर्मचारियों को 90 घंटे प्रति सप्ताह काम करना चाहिए. हालांकि, कंपनी की एचआर (HR) हेड सोनिका मुरलीधरन ने इस बयान को गलत समझे जाने का दावा किया.

Viral News: गूगल मीट की मीटिंग में छलका कर्मचारी का दर्द, बोला- 15 घंटे काम के बावजूद गालियां सुनने को मिलता है! 

Viral News: लगभग हर कंपनी में थोड़ा बहुत टॉक्सिक वर्क कल्चर तो होता ही है. वहीं इसकी भड़ास अक्सर कर्मचारी सोशल मीडिया पर निकालते हैं.