90 घंटे काम की बहस में घिरे L&T के चेयरमैन SN Subrahmanyan, जानें लांग वर्किंग आवर्स कितना खतरनाक?
लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के चेयरमैन SN Subrahmanyan का बयान चर्चा में है. उन्होंने सप्ताह में 90 घंटे और वीकेंड पर भी कर्मचारियों को ऑफिस आने और काम करने का सुझाव दिया, ऐसे में आइए जानते हैं लांग वर्किंग आवर्स कितना खतरनाक हो सकता है?
'घर बैठकर कब तक पत्नी को निहारोगे?' L&T चेयरमैन ने संडे को भी काम पर आने के लिए दिया ऐसा तर्क, मचा हंगामा
लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने रविवार को भी काम करने का सुझाव दिया है. इस सुझाव के बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.