L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के 90 घंटे काम वाले बयान पर विवाद रुकने का काम नहीं ले रहा है. कई बड़े बिजनेसमैन से लेकर सोशल मीडिया पर भी इस पर बवाल मचा हुआ है. अब कोरोना महामारी के दौरान कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अरबपति अदार पूनावाला ने भी पत्नी को निहारने वाली बात पर तंज कसा है. उन्होंने आनंद महिंद्रा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि मेरी पत्नी को भी मुझे हर रविवार देखना पसंद है.
क्या कहा कोरोना वैक्सीन बनाने वाले बिजनेसमैन ने?
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'हां, आनंद महिंद्रा, यहां तक कि मेरी पत्नी नताशा पूनावाला भी मानती हैं कि मैं बहुत अच्छा हूं और मुझे उन्हें रविवार को भी देखते रहना पसंद है. काम की गुणवत्ता हमेशा क्वांटिटी से ज्यादा अहमियत रखती है.'
क्या कह रहे सोशल मीडिया यूजर्स ?
अदार के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद कई यूजर्स के कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे यह देखकर खुशी हुई कि कम से कम कुछ लोग शक्तिशाली पदों पर वर्क लाइफ बैलेंस के बारे में बात कर रहे हैं. उम्मीद है कि अधिक लोग इस पर ध्यान देंगे.' वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, 'मैं आपकी बातों से सहमत हूं, वर्क लाइफ बैलेंस बहुत जरूरी है.' सोशल मीडिया पर लोग 90 घंटे के वर्क वीक का मजाक बनाते हुए संडे को 'वाइफ स्टेरिंग डे' तक मनाने की बात करने लगे हैं.
यह भी पढ़ें - 'मेरी बीवी बहुत अच्छी, निहारता रहता हूं', 90 घंटे काम वाले विवाद पर आनंद महिंद्रा ने ली चुटकी
क्या बोले आनंद महिंद्रा?
आनंद महिंद्रा ने काम की क्वांटिटी का सपोर्ट किया था. उन्होंने कहा था कि 10 घंटे में भी दुनिया बदली जा सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर आपके पास फैमिली और खुद के लिए समय नहीं है तो आप बेहतर फैसला नहीं ले सकते हैं. वहीं, उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कहा था कि मेरी पत्नी अद्भुत है, मुझे उसे निहारना पसंद है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'मेरी वाइफ भी संडे को मुझे निहारती है...', 90 घंटे काम की बहस में अब कूदे कोरोना वैक्सीन बनाने वाले बिजनेसमैन