अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत के बाहर विदेशों में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. दूतावासों के अलावा फिटनेस और आध्यात्मिक ग्रुप और संस्थाओं ने भी इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए हैं. योग की लोकप्रियता अब दुनिया के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंच चुकी है. लोग फिटनेस के साथ आध्यात्म और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग को लाइफस्टाइल में अपना रहे हैं. देखें कहा किस तरह से योग दिवस मनाया गया.
Slide Photos
Image
Caption
कनाडा में योग काफी लोकप्रिय है और खुद पीएम जस्टिन ट्रूडो भी योग करते हैं. योग दिवस के मौके पर अलग-अलग शहरों में कई कार्यक्रम हुए थे और कुछ लोगों ने मशहरू नियाग्रा फॉल के पास भी योग किया.
Image
Caption
यूएई में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने योग में हिस्सा लिया था. दुबई के प्रमुख स्टेडियम और ओपन थिएटर में भी योग शिविर लगाए गए थे.
Image
Caption
पेरिस में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारतीय संगीत के साथ योग शिविर का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में भारतीयों के अलावा दूसरे देशों के नागरिकों ने भी हिस्सा लिया. मधुर संगीत के साथ योग करना लोगों के लिए अच्छा अनुभव रहा है. इस साल की थीम मानवता के लिए योग है और कार्यक्रम में उस पर भी चर्चा की गई थी.
Image
Caption
अमेरिका में लास वेगस, न्यूयॉर्क, शिकागो समेत कई बड़े शहरों में योग शिविर का आयोजन किया गया था. योग दिवस से हफ्तों पहले से कुछ शहरों में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे. अमेरिका की कई चर्चित हस्तियां जैसे कि ओप्रा विन्फ्रे, जूलिया रॉबर्ट्स, मडोना भी मानसिक स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए योग करती हैं.
Image
Caption
इटली में भी योग अब लोकप्रिय हो चुका है और वहां के बड़े शहरों में भी कई योग स्टूडियो खुल चुके हैं. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इटली में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया था.