KIIT Student Suicide Case: कॉलेज में नेपाली छात्रों पर हमले के मामले में 5 और कर्मचारी अरेस्ट, अब-तक 3 डायरेक्टर समेत कुल 11 गिरफ्तार

नेपाली छात्रा की मौत के बाद नेपाली स्टूडेंट्स को पीटने को लेकर पुलिस की ओर से कॉलेज के 5 और कर्मचारियों गिरफ्तार किया गया है. इस पूरे मामले में अब तक 3 डायरेक्टर समेत कुल 11 लोग अरेस्ट हो चुके हैं. पढ़िए रिपोर्ट.

Abusive Relationship के चलते KIIT स्टूडेंट ने किया Suicide? 'बस इक सनम चाहिए' की मजबूरी या सच्चे प्रेम की 'मौत'

KIIT university में कथित तौर पर छात्रा की आत्महत्या ने पूरे देश का ध्यान खींचा है. ऐसे में टॉक्सिक रिलेशनशिप को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है.

Bhubaneswar KIIT: सुसाइड के बाद नेपाली छात्रों ने ओडिशा में किया प्रदर्शन, मामले में PM ओली की हुई एंट्री

इस मामले के सामने आने के बाद कैंपस में मौजूद नेपाली छात्रों की तरफ से बड़े स्तर पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं. मामला इतना ज्यादा बढ़ गया है कि इस पूरे मामले में नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली को भी सामने आना पड़ा है. पढ़िए रिपोर्ट.