KIIT Student Suicide Case: ओडिशा के भुवनेश्वर के KIIT (कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी) कॉलेज में नेपाली छात्रा की मौत के बाद से इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सियासी घमासान छाया हुआ है. जिसके बाद वहां के नेपाली छात्रों ने इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया था. इस प्रोटेस्ट के बाद नेपाली छात्रों की पिटाई की घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस ने कॉलेज में कार्यरत 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है. आपको बताते चलें कि इस पूरे मामले में अब तक 3 डायरेक्टर समेत कुल 11 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.
पूरे मामले को लेकर कुल 11 लोग अरेस्ट
मीडिया की खबरों के अनुसार इस पूरे घटनाक्रम को लेकर 11 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है. इन शामिल लोगों में वहां का एक छात्र भी है. इसके ऊपर मृतक छात्रा को सोसाइड के लिए उकसाने के इल्जाम लगे हैं. साथ ही 3 डायरेक्टर की भी गिरफ्तारी हो चुकी है. आपको बताते चलें कि मृतक छात्रा की उम्र 20 साल की है. वो मूलरूप से नेपाल की रहने वाली है.
नेपाली छात्रों के साथ धक्का-मुक्की
आपको बताते चलें कि रविवार को कॉलेज की एक नेपाली छात्रा ने सोसाइड कर ली थी. मीडिया में आने के बाद से इस घटना को लेकर सियासत होने लगी. यहां तक की नेपाली पीएम को भी दखल देना पड़ा. लड़की की मौत के बाद कैंपस में नेपाली छात्रों की ओर से प्रोटेस्ट किया जाने लगा. इसी दौरान नेपाली छात्रों की ओर से हॉस्टल खाली कराने का निर्णय लिया गया. इसी बीच KIIT के कर्मचारी उन्हें वहां से निकालने लगे. पुलिस के मुताबिक उसके साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करने लगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक तस्वीर
KIIT कॉलेज में नेपाली छात्रों पर हमले के मामले में 5 और कर्मचारी अरेस्ट, पूरे केस में अब-तक 3 डायरेक्टर समेत कुल 11 गिरफ्तार